रांची:Healthy Roll Healthy Poll के उद्देश्य से झारखंड में इन दिनों मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम चल रहा है. मंगलवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यभर के सभी उप निर्वाचन पदाधिकारी और निर्वाचन कार्य से जुड़े कर्मियों के साथ समीक्षा की. बैठक में सभी को निर्देशित किया गया कि मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के दौरान प्राप्त हो रहे सभी आवेदनों को समय पर निष्पादित किया जाए. साथ ही इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए. जिससे सभी नागरिकों को इसका लाभ मिल सके.
इसे भी पढे़ं:मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर चुनाव आयोग तैयार, जानिए कैसे बन सकेंगे आप वोटर
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता सूची में ब्लैक एंड वाइट फोटोग्राफ को रंगीन फोटोग्राफ में बदलने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा की इसकी समीक्षा हर सप्ताह की जाएगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि नए आवेदनों में पूरी तरह से जानकारी भरी रहनी चाहिए. जिससे त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार हो सके.
1 नवंबर से शुरू हुआ है पुनरीक्षण
1 नवंबर से मतदाता सूची का पुनरीक्षण शुरू हुआ है. जिसको लेकर चुनाव आयोग ने व्यापक तैयारी की है. वोटर बनने की चाहत रखनेवाले लोगों को कोई कठिनाई ना हो इसके लिए कई कदम उठाए गए हैं. ऐप के जरिए डिजिटल माध्यम से घर बैठे वोटर बनने से लेकर मतदाता पहचान पत्र तक स्पीड पोस्ट से भेजने की व्यवस्था चुनाव आयोग द्वारा की गई है.