झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मुख्य चुनाव आयुक्त के नेतृत्व में रांची पहुंची 13 सदस्यीय टीम, चुनाव और सुरक्षा तैयारियों की होगी समीक्षा - झारखंड विधानसभा चुनाव 2019

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में भारत निर्वाचन आयोग की 13 सदस्य टीम दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंची. आयोग की टीम अगले दो दिनों तक चुनाव की तैयारियों और सुरक्षा की समीक्षा करेगी.

सुनील अरोड़ा, मुख्य चुनाव आयुक्त

By

Published : Nov 19, 2019, 7:25 PM IST

Updated : Nov 20, 2019, 11:40 AM IST

रांची: मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में भारत निर्वाचन आयोग की 13 सदस्य टीम बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंची है. आयोग की टीम 11:30 बजे से 1:30 बजे तक अलग-अलग राजनीतिक दलों के साथ होटल रेडिसन ब्लू में बैठक होगी.

रांची में मुख्य चुनाव आयुक्त

चुनाव और सुरक्षा तैयारियों की होगी समीक्षा
अपराहन 3:00 बजे से रात 8:00 बजे तक होटल बीएनआर चाणक्या में सभी डीसी, एसपी, आईजी और डीआईजी के साथ बैठक होगी. इसमें चुनाव की तैयारियों के साथ-साथ सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. 21 नवंबर को सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसी के साथ बैठक होगी. 11:00 से 11:45 तक राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी के अलावा गृह विभाग, वित्त विभाग और ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिवों के साथ बैठक होगी.

ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव हुआ दिलचस्प, जेल में बंद नेता लड़ रहे चुनाव, क्या है लोगों की राय

गुरुवार को दिल्ली वापस जाएगी टीम
गुरुवार को दोपहर 12:15 से लेकर 1:15 तक होटल रेडिसन ब्लू में प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए समय निर्धारित किया गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद चुनाव आयोग की टीम अपराह्न 3:00 बजे सेवा विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी.

Last Updated : Nov 20, 2019, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details