बक्सर:ससुराल जाने के लिए निकला छवि मुसहर 12 वर्ष पहले भटकते-भटकते पाकिस्तान चला गया था. आखिरकार वहां की जेल से रिहाई के बाद मंगलवार को वह बक्सर के खिलाफतपुर स्थित अपने गांवपहुंच (Chhavi Musahar Reached Buxar ) गया है.छवि के लौटने से पूरे गांव में खुशी हैं और परिजन मिठाई खिलाकर जश्न मना रहे हैं. छवि की मां और उसके भाई समेत पूरा परिवार बेहद खुश हैं, क्योंकि जिसे उन्होंने मृत मानकर अंतिम संस्कार कर दिया था आज वह उनकी आंखों के सामने है. वहीं, इस खुशी के बीच छवि के चेहरे पर एक कसक भी है. दरअसल वह जिस पत्नी को लेने के लिए 12 साल पहले घर से निकला था, अब वह किसी दूसरे से शादी (Wife of chhavi Mushar) कर ली है.
पत्नी के बिना उदास है छवि: वहीं, घर लौटकर ईटीवी भारत से बात करते हुए छवि ने उदासी भरे लहजे में कहा कि पत्नी के बिना अच्छा नहीं लग रहा है. वह फिर उसे लाने उसके पास जाएगा. जिस पत्नी को लाने के छवि 12 साल पहले निकला था, वह जब घर लौटा तो उसकी पत्नी ने दूसरे युवक से शादी कर घर बसा लिया है, इसका छवि को दुख है. उसकी पत्नी की कमी केवल उसे ही नहीं बल्कि उसकी छवि मां, भाई और पूरे परिवार को खल रही है. छवि की मां ने कहा कि अगर उसकी पत्नी होती तो खुशी कई गुना बढ़ जाती.