रायपुर:झारखंड के मुख्यमंत्रीहेमंत सोरेन ने ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बिलासपुर में फंसे झारखंड के मजदूरों की मदद करने की बात कही थी. इस पर सीएम बघेल ने सभी मजदूरों के भोजन और जरूरी सामानों की व्यवस्था किए जाने की बात कही.
बिलासपुर में फंसे झारखंड के 50 से ज्यादा मजदूर, हेमंत की अपील के बाद सीएम बघेल कर रहे मदद - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
बिलासपुर में फंसे झारखंड के मजदूरों को सुरक्षित वापस भेजने की व्यवस्था छत्तीसगढ़ सरकार कर रही है. झारखंड के सीएम ने ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री से सभी मजदूरों की मदद करने का निवेदन किया था.
डिजाइन इमेज
ये भी पढ़ें-कोरोना अलर्ट: कांग्रेस विधायक ने जारी की वीडियो, होम क्वारंटाइन पर हैं दीपिका
बता दें कि बिलासपुर में फंसे मजदूरों को झारखंड की सीमा तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है. झारखंड के 50 से ज्यादा मजदूर बिलासपुर में फंसे हुए हैं. सभी की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए उन्हें वापस भेजने की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है.