झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सीएम भूपेश बघेल का भाजपा पर वार, बोले महाराष्ट्र में 50 खोखा और झारखंड में 20 खोखा की चल रही बात

झारखंड के विधायक छत्तीसगढ़ में हैं. झारखंड के राजनीति संकट को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर वार किया है. हिमाचल प्रदेश रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि महाराष्ट्र में 50 खोखा और झारखंड में 20 खोखा की बात चल रही है. बीजेपी नेता रमन सिंह उस बारे में जानकारी दें.

chhattisgarh CM BHUPESH BAGHEL
chhattisgarh CM BHUPESH BAGHEL

By

Published : Aug 31, 2022, 1:06 PM IST

रायपुर:सीएम भूपेश बघेल हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हुए. रवाना होने से पहले उन्होंने रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत की. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हॉर्स ट्रेडिंग कर रही है. इलेक्शन कमीशन ने कोई पत्र दिया है. एक सप्ताह हो गया है. राजभवन से लिफाफा खुल ही नहीं रहा है. इसका मतलब है कि भीतरखाने कुछ पक रहा है. ऐसी स्थिति में विधायकों की सुरक्षा के लिए यहां लाए हैं. वे छत्तीसगढ़ आए हैं, उनका स्वागत है.

यह भी पढ़ें:झारखंड के विधायकों से पहले मेफेयर में पहुंची शराब, बीजेपी ने बघेल सरकार पर लगाए गंभीर आरोप !

सीएम भूपेश का रमन सिंह पर वार:डॉक्टर रमन सिंह के झारखंड के विधायकों को दारू मुर्गा खिलाने के आरोपों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि डॉक्टर रमन सिंह को यह देखना चाहिए कि कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश से दूसरे पार्टी के विधायक जब उठा उठाकर ले गए तब वो चुप क्यों थे? उनकी बोलती बंद क्यों थी, उस समय बोलना था, ये तो हमारी पार्टी के लोग हैं. हमारे गठबंधन के लोग हैं. उनको तकलीफ हो रही है. उनको खुला छोड़ देते, वो वहां खरीद फरोख्त करते, अन्य राज्यों में जब खरीद फरोख्त हो रही थी. डॉक्टर रमन सिंह चुप क्यों थे, जिस प्रकार से महाराष्ट्र में पचास खोखा और झारखंड में बीस खोखा की बात चल रही है. रमन सिंह उसके बारे में बताएं.

देखें पूरी खबर


रायपुर में हैं झारखंड के विधायकःबता दें कि झारखंड में सत्ता संकट के बीच झारखंड सरकार में विधायकों का दल रायपुर (Jharkhand MLA in Raipur ) है. 30 से ज्यादा विधायक रायपुर में हैं. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामगोपाल अग्रवाल और गिरीश देवांगन ने रायपुर एयरपोर्ट पर विधायकों का स्वागत किया (Jharkhand political crisis). सभी विधायकों को तीन बसों में बिठाकर नया रायपुर स्थित मेफेयर लेक व्यू रिसॉर्ट ले जाया गया. झारखंड के विधायकों के साथ झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राकेश ठाकुर भी मौजूद हैं (political crisis in Jharkhand).

ABOUT THE AUTHOR

...view details