रांची:महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल का खिताब चौथी बार अपने नाम कर लिया है. दुबई में खेले गए आईपीएल के फाइनल मैच में फाफ डु प्लेसिस की आकर्षक अर्धशतकीय पारी और गेंदबाजों की शानदार प्रदर्शन के दम पर महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हरा दिया. उनकी इस जीत के बाद जहां रांची के क्रिकेट फैंस उत्साहित हैं. वहीं झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है.
ये भी पढ़ें- चेन्नई सुपर किंग्स चौथी बार बना आईपीएल चैंपियन
धोनी को सीएम ने दी बधाई
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद सीएम ने ट्वीट कर भगवत गीता की पंक्ति ट्वीट कर कहा कि यतो धर्मस्ततो जयः ‘जहां अपने कर्तव्यों का पालन है वहां विजय है’. रांची के लाल माही एवं चेन्नई सुपर किंग्स को आज के जीत की हार्दिक बधाई.
सीएम हेमंत सोरेन का ट्वीट बीजेपी सांसद ने भी दी बधाई
IPL में चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद जमशेदपुर से बीजेपी सांसद विद्युत बरन महतो ने भी धोनी को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के शानदार जीत के साथ विजेता बनी चेन्नई सुपर किंग की पूरी टीम और उसके नेतृत्वकर्ता कप्तान झारखंड के लाल श्री महेंद्र सिंह धोनी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.
विद्युत बरन महतो का ट्वीट चार बार खिताब जीत चुकी है चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपरकिंग्स ने इससे पहले 2010, 2011 और 2018 में आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा किया था. कप्तान के रूप में टी20 में अपना 300वां मैच खेल रहे धोनी ने चौथे खिताब से इसका जश्न मनाया. आईपीएल के पिछले सीजन में चेन्नई पहली बार प्ले ऑफ में भी नहीं पहुंच पाया था लेकिन इस बार टीम ने शानदार वापसी की.
जीवा के हाथ में IPL ट्रॉफी मैच के दूसरे ओवर में ही धोनी ने अय्यर का कैच छोड़ दिया था जिसके बाद केकेआर की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए पावर प्ले तक केकेआर का स्कोर 55 रन तक पहुंचा दिया. इस रोमांचक मैच में चेन्नई की जीत के बाद धोनी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे सबसे अलग कैसे हैं और दुनिया उनकी कायल क्यों है.