झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमीन दिलाने के नाम पर 2.50 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

रांची में जमीन दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. ठगी के शिकार हुए व्यक्ति ने मामले को लेकर सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. जिसके बाद सदर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

sadar thana
सदर थाने में एफआईआर

By

Published : Apr 18, 2022, 7:41 PM IST

रांची: राजधानी में जमीन दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. डोरंडा निवासी दिव्य प्रकाश से जमीन दिलाने के नाम पर 2.50 लाख रुपये की ठगी की गई है. ठगी के शिकार दिव्य प्रकाश ने मामले को लेकर सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. बाद में सदर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें:मां लक्ष्मी के दर्शन कराने के नाम पर उतरवाए जेवर, फिर लेकर हुए फरार

पैसे वापस मांगने पर दी धमकी:दिव्य प्रकाश ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले रवि कुमार प्रसाद ने बूटी मोड़ में डेढ़ कट्ठा जमीन दिलाने की बात कही थी. इस जमीन के एवज में रवि कुमार प्रसाद ने ढाई लाख रुपये लिए थे. पैसा देने के बाद जब रजिस्ट्री की बात आई, तो रवि कुमार प्रसाद मुकर गए और धमकी देते हुए कहा कि यदि पैसे को लेकर मुझे परेशान करोगे तो मैं तुम्हें बर्बाद कर दूंगा. जिसके बाद मामले की जानकारी सदर थाना को दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details