रांची: PLFI के टेरर फंडिंग मामले में NIA ने चार्जशीट दायर की है. NIA की दिल्ली टीम ने इस मामले में पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को फरार घोषित करते हुए चार्जशीट फाइल की है.
PLFI के निवेशक सुमंत कुमार उर्फ पवन कुमार, गुजरात के टिंबर व्यवसायी नवीन भाई जयंती भाई पटेल, पेट्रोलपंप संचालक विनोद कुमार, चंद्रशेखर कुमार, मोहन कुमार, नंदकिशोर महतो, नंदलाल स्वर्णकार, चंद्रशेखर सिंह, अरूण गोप, जितेंद्र कुमार के खिलाफ भी चार्जशीट फाइल की गई है. PLFI के लेवी के पैसों को कई शेल कंपनियों में निवेश किया गया था.
चार्जशीट में क्या है
एनआईए की चार्जशीट में जिक्र है कि विनोद कुमार, चंद्रशेखर कुमार, नंदकिशोर महतो, मोहन कुमार पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के नजदीकी हैं. इन लोगों ने पीएलएफआई के लेवी के पैसों का निवेश सुमंत कुमार, नंदलाल स्वर्णकार, चंद्रशेखर सिंह, अरूण गोप, जितेंद्र कुमार, जयंति भाई नवीन भाई पटेल के साथ मिलकर किया. पैसों के निवेश के लिए मेसर्स पलक इंटरप्राइजेज, शिव आदि शक्ति, शिवशक्ति समृद्धि इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स भाव्या इंजीकॉन, नाम की शेल कंपनियां बनायी गईं थीं. इन शेल कंपनियों में पीएलएफआई सुप्रीमो और उनके परिवार के लोगों के पैसों का निवेश किया गया.