रांची: जिले के नामकुम इलाके के खरसीदाग ओपी क्षेत्र में जमीन विवाद के मामले में थाना प्रभारी पर एक परिवार ने मारपीट का आरोप लगाया है. इसके बाद बाल संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष आरती कुजूर ने सोमवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात कर थाना प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग की है.
पीड़ित परिवार ने लगाया आरोप
पीड़ित परिवार की रीना मिंज का आरोप है कि अपनी जमीन पर काम करवाने के दौरान थाना के हस्तक्षेप के बाद रोक लगाई गई और जमीन पर हक जमाने वाले दोनों पक्षों को थाना बुलाया गया लेकिन थाने में पीड़ित परिवार से थाना प्रभारी ने मारपीट और गाली-गलौज की. इसके साथ ही हथियार का भय भी दिखया गया.
ये भी देखें-रांची: कांग्रेस के चारों मंत्री दिल्ली रवाना, राष्ट्रीय अध्यक्ष से करेंगे मुलाकात
पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत बाल संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य आरती कुजूर से की. जिसके बाद उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर जानकारी ली और उन्होंने थाना प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस मामले में एसएसपी हस्तक्षेप करते हुए विधि सम्मत करवाई करें.