झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ध्यान दें! RU ने आज होने वाली पीजी सेमेस्टर- 2 की परीक्षा को किया एक्सटेंड, ये है कारण - परीक्षा रद्द

रांची विश्वविद्यालय में बुधवार को आयोजित पीजी सेमेस्टर- 2 की परीक्षा अब 18 जुलाई को ली जाएगी. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एक विज्ञप्ति के जरिए इसकी जानकारी दी है. दरअसल, कई विद्यार्थी मंगलवार को अपना एडमिट कार्ड हासिल नहीं कर सके थे. बुधवार को गुरु पूर्णिमा के कारण विश्वविद्यालयों में छुट्टी घोषित थी, जिस कारण परीक्षा टालनी पड़ी.

रांची विश्वविद्यालय

By

Published : Jul 17, 2019, 6:04 AM IST

रांची: एक सूचना जारी कर रांची विश्वविद्यालय की ओर से बुधवार को आयोजित पीजी सेमेस्टर- 2 की परीक्षा रद्द कर दी गई है. बुधवार को होने वाले पहले पेपर की परीक्षा स्थगित की गई है. अब यह परीक्षा 18 जुलाई को निर्धारित परीक्षा केंद्र पर ही ली जाएगी. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एक विज्ञप्ति के जरिए इसकी जानकारी दी है. कहा गया है कि विभागीय तकनीकी परेशानी के कारण बुधवार को होने वाली परीक्षा अब गुरुवार को होगी.

रांची विश्वविद्यालय ने टाली पीजी सेमेस्टर- 2 की परीक्षा

प्रेस विज्ञप्ति जारी
पीजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा अब 18 जुलाई को ली जाएगी. एग्जामिनेशन कंट्रोलर द्वारा यह बताया गया कि किसी टेक्निकल समस्या के कारण पीजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा बुधवार की जगह गुरुवार को आयोजित की जाएगी. रांची यूनिवर्सिटी द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह सूचना दी गई है.

परीक्षा एक दिन के लिए टालनी पड़ी
जानकारी के मुताबिक, कई विद्यार्थी मंगलवार को अपना एडमिट कार्ड हासिल नहीं कर सके थे. बुधवार को गुरु पूर्णिमा के कारण विश्वविद्यालयों में छुट्टी घोषित थी. एडमिट कार्ड का वितरण सही तरीके से नहीं होने के कारण ही विश्वविद्यालय को पीजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा एक दिन के लिए टालनी पड़ी.

पहले पेपर का एग्जाम एक्सटेंड
हालांकि, पहले से निर्धारित केंद्र और स्थान को बदला नहीं गया है. बुधवार को आयोजित होने वाली पहले पेपर का एग्जाम एक्सटेंड किया गया है. जबकि अन्य विषयों की परीक्षाएं पहले से निर्धारित तिथि और समय पर ही ली जाएगी.

ये भी पढ़ें-भारत में दिखा चंद्रग्रहण, 149 साल के बाद बना दुर्लभ संयोग

यह भी कारण हो सकता है
सूचना ऐसी भी आ रही है कि विवि स्तरीय शिक्षकों के राज्यव्यापी हड़ताल के कारण भी विश्वविद्यालय ने यह निर्णय लिया है, ताकि इससे विद्यार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो. बता दें कि बुधवार को राजभवन के समक्ष यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन के आह्वान पर राज्य भर के शिक्षक, शिक्षकों की समस्याओं को लेकर एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहेंगे और राजभवन के पास रिटायर्ड शिक्षकों के समर्थन में भी धरना पर शामिल होंगे. हालांकि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कहा कि शिक्षकों के आंदोलन की वजह से नहीं, बल्कि एग्जामिनेशन डिपार्टमेंट की टेक्निकल समस्या के कारण 17 जुलाई की परीक्षा को 18 जुलाई के लिए एक्सटेंड किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details