रांची: एक सूचना जारी कर रांची विश्वविद्यालय की ओर से बुधवार को आयोजित पीजी सेमेस्टर- 2 की परीक्षा रद्द कर दी गई है. बुधवार को होने वाले पहले पेपर की परीक्षा स्थगित की गई है. अब यह परीक्षा 18 जुलाई को निर्धारित परीक्षा केंद्र पर ही ली जाएगी. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एक विज्ञप्ति के जरिए इसकी जानकारी दी है. कहा गया है कि विभागीय तकनीकी परेशानी के कारण बुधवार को होने वाली परीक्षा अब गुरुवार को होगी.
प्रेस विज्ञप्ति जारी
पीजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा अब 18 जुलाई को ली जाएगी. एग्जामिनेशन कंट्रोलर द्वारा यह बताया गया कि किसी टेक्निकल समस्या के कारण पीजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा बुधवार की जगह गुरुवार को आयोजित की जाएगी. रांची यूनिवर्सिटी द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह सूचना दी गई है.
परीक्षा एक दिन के लिए टालनी पड़ी
जानकारी के मुताबिक, कई विद्यार्थी मंगलवार को अपना एडमिट कार्ड हासिल नहीं कर सके थे. बुधवार को गुरु पूर्णिमा के कारण विश्वविद्यालयों में छुट्टी घोषित थी. एडमिट कार्ड का वितरण सही तरीके से नहीं होने के कारण ही विश्वविद्यालय को पीजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा एक दिन के लिए टालनी पड़ी.