झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका और अतानु दास की हो रही शादी की तैयारी, बदल सकता है वेन्यू - तीरंदाज दीपिका की शादी समारोह स्थल में हो सकता है बदलाव

रांची में 30 जून को अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका कुमारी और अतनु दास की शादी रांची के खुखरी गेस्ट हाउस में तय की गई थी. हालांकि झारखंड पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन की परिस्थितियों को देखते हुए गेस्ट हाउस का आवंटन रद्द कर दिया है. अब शादी समारोह की वेन्यू कहीं और तय किए जाने को लेकर दीपिका का परिवार विचार-विमर्श कर रहा है.

Archer Deepika and Atanu Das getting married
तीरंदाज दीपिका की शादी की हो रही तैयारी

By

Published : Jun 11, 2020, 9:34 PM IST

रांचीः अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका के परिवार अब शादी समारोह का नया वेन्यू तलाश रहे हैं. दरअसल झारखंड पुलिस द्वारा लॉकडाउन का हवाला देते हुए खुखरी गेस्ट हाउस को आवंटित करने से मना किया है.

बता दें कि 30 जून को अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका कुमारी और अतनु दास की शादी रांची के खुखरी गेस्ट हाउस में तय की गई थी. हालांकि झारखंड पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन की परिस्थितियों को देखते हुए गेस्ट हाउस का आवंटन रद्द कर दिया है. अब शादी समारोह की वेन्यू कहीं और तय किए जाने को लेकर दीपिका का परिवार विचार-विमर्श कर रहा है. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका कुमारी अतनु दास 30 जून को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इसे लेकर पारिवारिक तैयारियां शुरू हो गई है.

ये भी पढे़ं-रांची में नबालिग से दुष्कर्म मामलाः न्ययायुक्त ने लिया संज्ञान, डालसा ने पीड़िता को पहुंचाई सहायता

कोलकाता से 10 लोग ही बरात लोकर आएंगे रांची में 50 लोगों की ही कोविड-19 गाइडलाइन के तहत कार्ड बांटी जा रही है फिर भी झारखंड पुलिस द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन होने की आशंका को देखते हुए खुखरी गेस्ट हाउस आवंटन करने से मना कर दिया है. 10 दिसंबर 2018 को दीपिका के आवास में दीपिका की सगाई हुई थी. फिलहाल परिवार के सदस्य वेन्यू तलाशने को लेकर तैयारी कर रहे हैं. हालांकि 30 जून को बराती के तौर पर 10 लोग ही रांची पहुंचेंगे और शादी समारोह में दीपिका का परिवार ने कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details