झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ध्यान दें! 9 और 10 सितंबर को करमा और मुहर्रम को लेकर रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव - मुहर्रम

रांची में करमा पर्व और मुहर्रम जुलूस को लेकर यातायात व्यवस्था में 9 और 10 सितंबर को बदलाव किए गए हैं. इसको लेकर ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने रूट प्लान जारी किया है.

नए रूट प्लान का ग्राफ

By

Published : Sep 8, 2019, 9:33 PM IST

रांची: करमा पर्व और मुहर्रम के जुलूस को लेकर राजधानी रांची की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. 9 सितंबर को करमा पूजा और 10 सितंबर को मुहर्रम का जुलूस निकलेगा. इसको लेकर ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने रूट प्लान जारी किया है.

11 स्थानों पर ड्रॉप गेट
जारी प्लान के अनुसार, 10 सितंबर को मेन रोड में सुबह दस से देर शाम तक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. साथ ही जुलूस के दौरान बड़े वाहनों के शहरी क्षेत्र में प्रवेश पर भी रोक लगाई गई है. दोनों त्योहारों को लेकर शहर के कई रूट को डायवर्ट किया गया है. वहीं शहर में 11 स्थानों पर ड्रॉप गेट भी बनाया गया है.

ये भी पढ़ें-8 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म, स्कूल के उप प्राचार्य पर आरोप

इन रूटों को किया गया डायवर्ट

  • रेडियम चौक से शहीद चौक की ओर से वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. वाहनों के मार्ग को जेल चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
  • लालपुर चौक से मेन रोड की ओर आने वाले वाहनों के प्रवेश वर्जित रहेंगे. वाहनों के मार्ग लालपुर चौक से डंगराटोली की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
  • बहुबाजार से कर्बला चौक की ओर वाहनों के प्रवेश वर्जित रहेंगे. बहुबाजार से वाहनों को सुजाता चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
  • कर्बला चौक से चर्च रोड, काली मंदिर रोड में वाहन के प्रवेश पर रोक रहेगी. सुजाता चौक से वाहनों को मुंडा चौक की ओर से डायवर्ट किया जाएगा.
  • सुजाता चौक से मेन रोड की ओर वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. सुजाता चौक से मुंडा चौक की ओर वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा.
  • डंगरा टोली चौक से मेन रोड की ओर वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. डंगराटोली से कांटाटोली चौक की ओर वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा.
  • शहीद चौक से फिरायालाल चौक की ओर वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. शहीद चौक से वाहनों को अपर बाजार की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा.

यहां ड्रॉप गेट बनाया जाएगा

  • आईटीआई से पिस्का मोड़ आने वाले मार्ग पर
  • पंडरा से पिस्कामोड़ आने वाले मार्ग पर
  • चांदनी चौक और तुपुदाना चौक के पास
  • शहीद मैदान और कुसई घाघरा से डोरंडा आने वाले मार्ग पर
  • बिरसा चौक से खूंटी जाने वाले मार्ग पर
  • दुर्गा सोरेन चौक और बोड़िया चौक के पास
  • बुटी मोड़ से बरियातू रोड के पास
  • खेलगांव मोड़ से कोकर मार्ग पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details