रांची: पंडरा बाजार समिति परिसर में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पंडरा इलाके की रूट में बदलाव किया गया है. वोटिंग के बाद बड़ी संख्या में मतदानकर्मी ईवीएम जमा कराने पंडरा पहुंचते हैं. ट्रैफिक एसपी की ओर से 12 दिसंबर के चुनाव और 23 दिसंबर की मतगणना वाले दिन के लिए बदलाव किये गये हैं.
भारी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी
इसके अनुसार, सुबह छह बजे से रात 9 बजे तक पंडरा इलाके में भारी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी होगी. एक ओर तिलता मोड़, जबकि दूसरी ओर पिस्का मोड़ पर भारी वाहनों (माल वाहक ट्रक और अन्य) के रूट डायवर्ट कर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव 2019ः हजारीबाग में तीसरे चरण में वोटिंग, लगभग 14 लाख वोटर तय करेंगे प्रत्याशियों की किस्मत
तिलता चौक की ओर जाने वाली रूट को टू वे कर दिया जाएगा
वहीं, पंडरा बाजार समिति के मुख्य गेट के 100 मीटर तिलता की ओर, जबकि 100 मीटर पिस्का मोड़ की एक साइड की सड़क को ब्लॉक कर दिया जाएगा. इस इलाके में सामने वाली सड़क पर ही वाहनों का आवागमन किया जा सकेगा. काली मंदिर से तिलता चौक की ओर जाने वाली रूट को टू वे कर दिया जाएगा.
ऐसे जा सकेंगे भारी वाहन
- तिलता चौक से पिस्का मोड़ तक चुनाव और मतगणना के दिन सुबह छह बजे से रात के नौ बजे तक नो एंट्री होगी.
- रातू के तिलता मोड़ से पिस्का मोड़ की ओर आने वाली भारी वाहनों को दलादिली और कांके की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा.
- न्यू मार्केट से पिस्का मोड़ और पंडरा होते हुए रातू की ओर जाने वाली भारी वाहनों को पिस्का मोड़ से रूट डायवर्ट कर आईटीआई कटहल मोड़ की ओर भेजा जाएगा.
- काली मंदिर से तिलता चौक की ओर जाने वाली रूट को टू वे कर दिया जाएगा. तिलता चौक से न्यू मार्केट चौक तक उसी रोड पर चिह्नित लेन की दाईं ओर चलेगा.