शनिवार को रांची में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह, ट्रैफिक रूट में बदलाव, जानिए किन रास्तों पर होगा वीआईपी मूवमेंट - यातायात व्यवस्था
रांची के मोरहाबादी मैदान में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें काफी संख्या में लोगों का जुटान होगा. इसे देखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक रूट को बदला है.
![शनिवार को रांची में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह, ट्रैफिक रूट में बदलाव, जानिए किन रास्तों पर होगा वीआईपी मूवमेंट appointment letter distribution ceremony in Ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15834977-thumbnail-3x2-ranchi.jpeg)
रांची: राज्य सरकार द्वारा स्थानीय युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार में 75% आरक्षण के साथ नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को लेकर यातायात पुलिस के द्वारा शनिवार को रांची के मोरहाबादी मैदान के आसपास रूट में बदलाव किए गए हैं. यातायात पुलिस की तरफ से बताया गया है कि मोरहाबादी मैदान में होने वाले कार्यक्रम को लेकर आसपास वीआईपी मूवमेंट रहेगा. जिस वजह से आम लोगों के लिए रूट में बदलाव किया गया है.
जिला प्रशासन की तरफ से जानकारी दी गई है कि मोरहाबादी के आसपास वीआईपी मूवमेंट होगा, खास करके आईटीआई मोड़ से सिद्धो-कान्हू पार्क मोड़, रांची कॉलेज पार्क मोड़ होते हुए राज्य के गेस्ट हाउस से बाएं मुड़ने वाले रास्ते पर से वीआईपी मूवमेंट होगा. वहीं करम टोली, हॉट लिप्स चौक, एटीआई मोड़, रणधीर वर्मा चौक, एसएसपी आवास, उपायुक्त आवास और ऑक्सीजन पार्क के आसपास भी आम नागरिकों के वाहनों के प्रवेश वर्जित किए गए हैं.
वहीं उपायुक्त आवास से मोरहाबादी जाने वाले मार्ग, दीनदयाल नगर की तरफ से उपायुक्त आवास होकर मोरहाबादी जाने वाले मार्ग, राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के आवास के बगल वाले मार्ग, मुख्यमंत्री आवास से रजिस्ट्री ऑफिस के बगल वाले रास्ते से होते हुए स्टेट गेस्ट हाउस तक पहुंचने वाले मार्ग सहित करम टोली से बोरियो रोड होते हुए मोरहाबादी तक पहुंचने वाले मार्ग सीमित समय के लिए आमजन के लिए बंद रहेंगे. इन मार्गों पर आम लोग कार्यक्रम के दौरान प्रवेश नहीं कर सकेंगे.
हालांकि शहर के अन्य मार्गों पर छोटे वाहनों का परिचालन पूर्व की तरह ही रहेगा, लेकिन मोरहाबादी करम टोली और हॉट लिप्स चौक के आसपास यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. इस व्यवस्था में आम लोगों को वैकल्पिक रास्ता का उपयोग करना पड़ेगा ताकि कार्यक्रम की सुरक्षा में कोई चूक न हो सके.
बता दें कि 16 जुलाई को निजी क्षेत्र में स्थानीय युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम मोरहाबादी मैदान में आयोजित किया गया है. जिसमें करीब 10,000 नियुक्ति पत्र वितरण किए जाएंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा कई वीआईपी गेस्ट मौजूद रहेंगे. वहीं इस कार्यक्रम में 10,000 से ज्यादा लोगों के आने की संभावना हैं जिसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की टीम ने व्यापक इंतजाम किए हैं.