झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चंद्रयान- 2 की लॉन्चिंग रुकी, नई तारीख की घोषणा जल्द: ISRO - ranchi

आंध्र प्रदेश में श्री हरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से चंद्रयान-2 लॉन्चिंग रोक दी गई है. बताया गया की लॉन्चिंग से पहले तकनीकी कारणों से इसकी लॉन्चिंग रोक दी गई है.

चंद्रयान- 2

By

Published : Jul 15, 2019, 3:16 AM IST

चंद्रयान- 2 लॉन्च होने से कुछ देर पहले रोक दिया गया. जानकारी के अनुसार चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग आज नहीं होगी. लॉन्चिंग से पहले ऐन वक्त पर तकनीकी कारणों से इसकी लॉन्चिंग रोक दी गई है.

सतीश धवन स्पेस सेंटर से छोड़ा जाना था चंद्रयान- 2
चंद्रयान- 2 को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से छोड़ा जाना था. इसरो के बाहुबली रॉकेट के कंधे पर सवार चंद्रयान-2 चांद के दक्षिणी ध्रुव के उस हिस्से पर कदम रखेगा, जहां अब तक किसी देश का यान नहीं पहुंचा है.

56 मिनट 24 सकेंड पहले रोका गया लॉन्चिंग
बता दें कि रविवार सुबह छह बजकर 51 मिनट पर चंद्रयान-2 की लांचिंग की उलटी गिनती शुरू हुई थी. 20 घंटे के काउंटडाउन के बाद सोमवार की अहले सुबह दो बजकर 51 मिनट पर इसकी लांचिंग का समय निर्धारित किया गया था. पर इसे लॉन्चिंग से ठीक 56 मिनट 24 सकेंड पहले रोक दिया गया.

नई तारीख की घोषणा जल्द
इसरो के अनुसार, लॉन्चिंग की नई तारीख की घोषणा जल्द होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details