झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

इंटरमीडिएट सप्लीमेंट्री पास विद्यार्थी आरयू में ले सकेंगे नामांकन, 24 जनवरी तक ओपन किया गया चांसलर पोर्टल - इंटरमीडिएट सप्लीमेंट्री पास विद्यार्थी आरयू में ले सकेंगे नामांकन

डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के अलावा रांची विश्वविद्यालय में भी अब जैक बोर्ड से इंटर सप्लीमेंट्री पास करने वाले स्टूडेंट नामांकन ले सकेंगे. इसके मद्देनजर विश्वविद्यालय ने चांसलर पोर्टल को 24 जनवरी तक खोल दिया है. स्नातक सत्र 2020-23 में दाखिला लेने के लिए यह मौका जैक पास इंटर सप्लीमेंट्री विद्यार्थियों को दिया गया है.

Chancellor portal opened till 24 January in ranchi university
आरयू में ले सकेंगे नामांकन

By

Published : Jan 9, 2021, 4:25 AM IST

Updated : Jan 9, 2021, 5:56 AM IST

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल से सप्लीमेंट्री एग्जाम पास आउट विद्यार्थी डीएसपीएमयू के बाद अब आरयू में भी नामांकन ले सकेंगे. रिजल्ट निकलने के बाद नामांकन को लेकर इन विद्यार्थियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन विभाग और विश्वविद्यालय में सामंजस्य स्थापित कर इन विद्यार्थियों के लिए नामांकन को लेकर चांसलर पोर्टल ओपन कर दिया है.

24 जनवरी तक आरयू में नामांकन के लिए खुला चांसलर पोर्टल

डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के अलावा रांची विश्वविद्यालय में भी अब जैक बोर्ड से इंटर सप्लीमेंट्री पास करने वाले स्टूडेंट नामांकन ले सकेंगे. इसके मद्देनजर विश्वविद्यालय ने चांसलर पोर्टल को 24 जनवरी तक खोल दिया है. स्नातक सत्र 2020-23 में दाखिला लेने के लिए यह मौका जैक पास इंटर सप्लीमेंट्री विद्यार्थियों को दिया गया है. दरअसल, 4 दिन पहले ही जैक की ओर से सप्लीमेंट्री एग्जाम का रिजल्ट निकाला गया है और इसके बाद शिक्षा विभाग की ओर से तमाम विश्वविद्यालयों से नामांकन लेने को लेकर आग्रह किया गया था. उसके बाद उच्च शिक्षा विभाग ने चांसलर पोर्टल को एक बार फिर ओपन किया है. डीएसपीएमयू के अलावा अब विद्यार्थी रांची विश्वविद्यालय में नामांकन ले सकेंगे.


ये भी पढ़ें-26 जनवरी की परेड में एक तरफ टैंक और दूसरी तरफ चलेगा ट्रैक्टर: राकेश टिकैत

डोरंडा कॉलेज में प्रोफेसर इंचार्ज की हुई नियुक्ति

इधर, डोरंडा कॉलेज के इतिहास विभाग की अध्यक्ष डॉ पूनम कुमारी को प्रोफेसर इंचार्ज नियुक्त कर दिया गया है. गौरतलब है कि कॉलेज के प्राचार्य बीएस तिवारी 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हुए हैं. उसके बाद कॉलेज में प्राचार्य का पद खाली है. रांची विश्वविद्यालय की ओर से इसे लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. फिलहाल जब तक प्राचार्य की नियुक्ति नहीं होती है तब तक डॉक्टर पूनम कुमारी को प्रोफेसर इंचार्ज नियुक्त किया गया है. वहीं, डोरंडा कॉलेज में इसी वर्ष में अमानत सर्वे कोर्स की शुरुआत भी होगी. इंटरमीडिएट साइंस या फिर आर्ट्स से उत्तीर्ण छात्र इस कोर्स में नामांकन ले सकेंगे. आवेदन फॉर्म की कीमत 400 रुपया रखा गया है. प्राप्त आवेदन के अनुसार नामांकन सूची 23 जनवरी को ऑनलाइन और ऑफलाइन जारी कर दिया जाएगा. 23 से 27 जनवरी तक नामांकन लिया जाएगा.

Last Updated : Jan 9, 2021, 5:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details