रांची: राजधानी सहित आसपास के इलाकों में हल्की बारिश के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिला है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. राज्य के उत्तर पूर्वी मध्यम और दक्षिण भागों में कहीं पर गर्जन और वज्रपात के साथ-साथ तेज हवा चलने के भी संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिनों तक झारखंड के कुछ हिस्सों में ये मौसम बना रहेगा. इस दौरान हल्के दर्जे की बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना है.
ये भी पढ़ें-कोरोना के कारण सभी बार भवन रहेंगे बंद, कोरोना की चपेट में कई अधिवक्ता
वज्रपात की जताई संभावना
पिछले 24 घंटे में मौसम शुष्क रहा. सबसे अधिक उत्तम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस डाल्टनगंज में रिकॉर्ड की गई है. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग केंद्र के अनुसार रांची, बोकारो, रामगढ़, गुमला, हजारीबाग, लातेहार, लोहरदगा, चतरा, गिरिडीह, कोडरमा और देवघर जिले की कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना जताई है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
सतर्क और सावधान रहें
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि इस मौसम को देखते हुए लोग सतर्क और सावधान रहें. सुरक्षित स्थानों में शरण लें. इसके साथ ही पेड़ के नीचे ना रहे बिजली के खंबे से दूर रहें. किसानों से भी अपील की है कि मौसम सामान्य ने होने की प्रतीक्षा करें.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि अगले 3 दिनों तक रांची के मौसम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. 18 अप्रैल के बाद आसमान के साफ होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 19 तारीख को झारखंड में मौसम शुष्क रहेगा. इसके साथ ही अगले 3 दिन झारखंड के अलग-अलग जिलों में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की जाएगी. इसका मुख्य कारण साइक्लोनिक सरकुलेशन वेस्ट बंगाल में बना हुआ है. जिसका असर झारखंड में देखने को मिल रहा है. जिसके कारण झारखंड में आने वाले कुछ दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.