रांची: फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी समिति की बैठक मंगलवार को चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी की अध्यक्षता में चैंबर भवन में की गई. इसमें वार्षिक आमसभा और चुनाव के आयोजन को लेकर चर्चा की गई.
चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि कोविड से उत्पन्न चुनौतियों को देखते हुए काॅरपोरेट कार्य मंत्रालय, भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के बीच, वर्तमान परिप्रेक्ष्य में किस प्रकार चैंबर की वार्षिक आमसभा और चुनाव का आयोजन हो सके. इसके लिए काॅरपोरेट कार्य मंत्रालय और आपदा प्रबंधन विभाग से मंतव्य मांगा गया है.
चुनाव में मतदान की प्रक्रिया आनलाइन या भौतिक रूप से होगी. इस पर रणनीति बनाकर सदस्यों को सूचित किया जायेगा. वार्षिक आमसभा की प्रक्रियाओं को पूर्ण करने में लगने वाले समय को देखते हुए चैंबर अध्यक्ष ने संभावित तिथि के रूप में 19 दिसंबर को वार्षिक आमसभा और 20 दिसंबर को कार्यकारिणी समिति के चुनाव की घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व अध्यक्ष विष्णु बुधिया और पवन शर्मा को संयुक्त रूप से चुनाव पदाधिकारी मनोनित करने की घोषणा की है.