रांची: 13 अप्रैल यानी मंगलवार से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. इस बार नवरात्रि कोरोना महामारी के बीच संपन्न होगा. हिंदू नव वर्ष की शुरुआत के साथ इस पर्व को लेकर राजधानी रांची के मंदिरों में तैयारियां पूरी हो चुकी है. नवरात्र के सभी नौ दिनों तक मां दुर्गा की पूजा अर्चना भक्त बड़े ही श्रद्धा पूर्वक करते हैं. जीवन में सुख समृद्धि और शांति के लिए श्रद्धालु मंगलवार को कलश स्थापन के साथ चैत्र नवरात्रि की शुरुआत करेंगे.
ये भी पढ़ें-कोरोना के नए स्ट्रेन की पहचाने के लिए सीक्वेंसिंग मशीन है जरूरी, झारखंड में अब तक नहीं हुई व्यवस्था
रातू रोड दुर्गा मंदिर के मुख्य पुजारी संतोष पाठक के अनुसार इस बार चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मां का आगमन घोड़ा पर हो रहा है और विदाई हाथी पर है. मंगलवार यानी 13 अप्रैल को कलश स्थापन के साथ मां की आराधना शुरू हो जाएगी. सुबह 8 बजकर 46 बजे तक कलश स्थापन का मुहूर्त है. अभिजीत मुहूर्त का समय दिन के 11:36 से 12:24 तक है.