रांची: चैत्र नवरात्र 2022 और हिंदू नववर्ष की शुरुआत 2 अप्रैल यानी शनिवार से शुरू हो गई है. इसे लेकर झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने देश और राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. चैत्र नवरात्रि शनिवार से होकर 11 अप्रैल यानी सोमवार को खत्म होगा. नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा होती है. पहले दिन मां शैलपुत्री, दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन मां चंद्रघंटा, चौथे दिन मां कूष्मांडा, पांचवे दिन मां स्कंदमाता, छठे दिन मां कात्यायनी, सातवें दिन मां कालरात्रि, आठवें दिन मां महागौरी और नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है.
चैत्र नवरात्र 2022 और हिंदू नववर्ष की शुरुआत पर राज्यपाल रमेश बैस और सीएम हेमंत सोरेन ने देश और राज्य के लोगों को शुभकामानएं दी. रमेश बैस ने चैत्र नवरात्र पर ट्विट करते हुए लिखा 'चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. शक्ति स्वरूपा माता का आशीर्वाद आप सभी पर बना रहे एवं हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा का संचार करे, यही प्रार्थना है'