रांची: राजधानी में क्राइम कंट्रोल को लेकर सरकार और प्रशासन के दावे फेल होते जा रहे हैं. अपराधी हर दिन किसी न किसी घटना को अंजाम देकर पुलिस का सिरदर्द बढ़ाते जा रहे हैं. ताजा मामला रांची के हरमू हाउसिंग कॉलोनी के पास का है, जहां पूर्व सांसद रवींद्र राय के घर के पास स्थानीय लोगों ने चेन स्नेचर को पकड़ा उसके बाद उसकी जमकर धुनाई कर दी.
रांची में चेन स्नेचर की धुनाई, लोगों ने किया पुलिस के हवाले - चेन स्नेचर की पिटाई
रांची में पूर्व सांसद रवींद्र राय के घर के पास एक महिला से छिनतई करते लोगों ने एक चेन स्नेचर को पकड़ा. पहले तो उसकी जमकर धुनाई की उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
चेन स्नेचर
उसके बाद वहां लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई, पूर्व सांसद ने इसकी सूचना अरगोड़ा थाना को दी. जिसके बाद चेन स्नेचर को किया पुलिस के हवाले कर दिया गया. बता दें कि ये चेन स्नेचर एक महिला से छिनतई कर भाग रहा था, तभी महिला के शोर मचाने पर लोगों ने उसे खदेड़कर पकड़ा उसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी. फिर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे लोगों की भीड़ से निकालते हुए उसे अपने साथ ले गई.
Last Updated : Oct 14, 2019, 2:46 PM IST