रांचीः राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित देवी मंडप के पास फल खरीद रही एक बुजुर्ग महिला से सरेआम अपराधी सोने की चेन झपट कर फरार हो गए. महिला रीना देवी, देवी मंडप के पास फल खरीद रही थी उसी दौरान अपराधियों ने इस छिनतई की वारदात को अंजाम दिया.
क्या है पूरा मामलाः65 वर्षीय बुजुर्ग महिला रीना देवी ने बताया कि वह मॉर्निंग वाक कर घर लौट रही थी. देवी मंडप के पास लगने वाले फलों के ठेले से वे अक्सर फल खरीदा करती थी, रविवार की सुबह भी वह एक ठेले से फल खरीदने लगी. फल को लेकर वह दुकानदार से बात ही कर रही थी कि तभी उनके पास खड़ा एक युवक हरकत में आया और उनके गले से सोने की चेन झपट ली, महिला जब छिनतई का विरोध कर लगी तब उसने चाकू निकाल उन्हें डरा दिया और फिर बड़ा तालाब वाले रास्ते की तरफ फरार हो गया.
50 लोगों के बीच बुजुर्ग महिला से छिनतई, महिला चिल्लाती रही किसी ने नहीं की मदद - रांची की खबर
रांची में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधियों ने दिनदहाड़े एक महिला से छिनतई कर ली. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के देवी मंडप रोड की है. जहां अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए.
chain snatched from woman in ranchi
कोतवाली में दर्ज करवाई एफआईआरःबुजुर्ग महिला ने छिनतई की वारदात की खबर अपने परिवार वालों को दी जिसके बाद वे अपने परिजनों के साथ कोतवाली थाना पहुंची और अज्ञात अपराधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई. वहीं पुलिस की टीम देवी मंडप के पास लगने वाले ठेले और दूसरे दुकानदारों से पूछताछ कर अपराधी की पहचान करने की कोशिश कर रही है. मौके पर कई जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं. उन्हें भी खंगाला जा रहा है ताकि अपराधी की पहचान हो सके.
Last Updated : Apr 24, 2022, 11:42 AM IST