झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

CEO ने किया रिव्यू, अगले चार चरण के चुनाव में मुकम्मल व्यवस्था का दिया निर्देश - jharkhand mahasamar

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से कहा कि किसी भी विधानसभा क्षेत्र में री-लोकेटेड मतदान केंद्रों में मतदान के दिन मतदाताओं को लाने के लिए वाहन की व्यवस्था करें. इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदान केंद्र के ले आउट के संबंध में निर्धारित प्रावधानों के अनुसार सभी मतदानकर्मी अपने-अपने मतदान कक्ष के अंदर बैठेंगे.

arrangement in elections, चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था
चुनाव आयोग की बैठक

By

Published : Dec 2, 2019, 7:58 PM IST

रांची: प्रदेश में पहले चरण के चुनाव को लेकर मिले फीडबैक के बाद प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने बेहतर और पुख्ता तैयारियों का दिशा-निर्देश दिया है. सोमवार को सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए.

उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से कहा कि किसी भी विधानसभा क्षेत्र में री-लोकेटेड मतदान केंद्रों में मतदान के दिन मतदाताओं को लाने के लिए वाहन की व्यवस्था करें. इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदान केंद्र के ले आउट के संबंध में निर्धारित प्रावधानों के अनुसार सभी मतदानकर्मी अपने-अपने मतदान कक्ष के अंदर बैठेंगे.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि हेलीड्रॉपिंग के लोकेशन के को-ऑर्डिनेट्स का री-वैरीफिकेशन भवन निर्माण विभाग के पदाधिकारी और विशेषज्ञ अनिवार्य रुप से करेंगे. इस दिशा में सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक संबंधित विभाग के साथ को-ऑर्डिनेंट करेंगे, ताकि निर्धारित लोकेशन पर हेलीकॉप्टर की लैंडिंग को लेकर किसी तरह की गलतफहमी नहीं हो.

मतदाताओं के बैठने की हो व्यवस्था
उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से कहा कि पहले चरण में कुछ मतदान केंद्रों में बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं होने की रिपोर्ट मिली है. इस वजह से टोकन सिस्टम के बाद भी मतदान के लिए मतदाता क्यू में खड़े थे. आनेवाले चरणों के चुनाव में मतदान केंद्रों पर टोकन सिस्टम के सफल क्रियान्वयन की दिशा में मतदाताओं के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था अनिवार्य रुप से की जाए. उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि कलस्टर प्वाइंट पर सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए.

ये भी पढे़ं:सड़क हादसे में 10 साल की छात्रा की मौत, स्कूटी से जा रही थी स्कूल

वेबकास्टिंग को लेकर एक दिन पहले हो ट्रायल
चौबे ने कहा कि जिन मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जानी है, वे मतदान के एक दिन पहले खुले रहेंगे और उस दिन वेबकास्टिंग का ट्रायल किया जाएगा, ताकि मतदान के दिन किसी तरह की दिक्कतें नहीं आएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details