रांची: प्रदेश में पहले चरण के चुनाव को लेकर मिले फीडबैक के बाद प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने बेहतर और पुख्ता तैयारियों का दिशा-निर्देश दिया है. सोमवार को सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए.
उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से कहा कि किसी भी विधानसभा क्षेत्र में री-लोकेटेड मतदान केंद्रों में मतदान के दिन मतदाताओं को लाने के लिए वाहन की व्यवस्था करें. इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदान केंद्र के ले आउट के संबंध में निर्धारित प्रावधानों के अनुसार सभी मतदानकर्मी अपने-अपने मतदान कक्ष के अंदर बैठेंगे.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि हेलीड्रॉपिंग के लोकेशन के को-ऑर्डिनेट्स का री-वैरीफिकेशन भवन निर्माण विभाग के पदाधिकारी और विशेषज्ञ अनिवार्य रुप से करेंगे. इस दिशा में सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक संबंधित विभाग के साथ को-ऑर्डिनेंट करेंगे, ताकि निर्धारित लोकेशन पर हेलीकॉप्टर की लैंडिंग को लेकर किसी तरह की गलतफहमी नहीं हो.