रांची: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय का यह दूसरा दीक्षांत है. पिछले साल भव्य तरीके से दीक्षांत समारोह कैंपस परिसर में ही आयोजित किया गया था. लेकिन इस बार कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने समारोह ऑनलाइन आयोजित करने को लेकर फैसला लिया है.
कोरोना इफेक्टः केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड का दूसरा दीक्षांत समारोह होगा ऑनलाइन, 23 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू - केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड का दीक्षांत समारोह होगा ऑनलाइन
केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड का दूसरा दीक्षांत समारोह मई 2021 में आयोजित किया जाएगा. हालांकि इस बार केंद्रीय विश्वविद्यालय ऑनलाइन तरीके से इस समारोह को आयोजित करेगी. कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विद्यार्थियों को इसे लेकर सूचना दी गई है.
ये भी पढ़ें-लापरवाहीः पनवेल से चले थे 1700 यात्री, हटिया आते-आते बच गए 140, बिना कोविड टेस्ट के गए अपने-अपने घर
इस दीक्षांत में भाग लेने वाले फाइनल इंटीग्रेटेड मास्टर, बैचलर डिग्री, डिप्लोमा कर रहे विद्यार्थियों से 23 अप्रैल 2021 तक रजिस्ट्रेशन और आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. आवेदन के साथ 1,500 रुपया शुल्क भी लिया जाएगा. इसके अलावा 2015 -20 बैच के 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स और सत्र 2018- 20 के 2 वर्षीय पीजी प्रोग्राम के विद्यार्थी समारोह में शामिल हो सकेंगे.
ऑनलाइन आयोजन को लेकर कमेटी गठित
आवेदन करने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से प्रपत्र उपलब्ध करा दिए गए हैं. दीक्षांत समारोह की तैयारी को लेकर 2 सदस्य कमेटी गठित की गई है. इस कमेटी में डॉ. ऋषिकेश महतो और डॉक्टर प्रवीण कुमार शर्मा को सदस्य मनोनीत किया गया है.