हैदराबाद: जलशक्ति अभियान की केंद्रीय टीम के नोडल ऑफिसर एसपी सिंह हैदराबाद के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने यहां जल संरक्षण को लेकर 3 दिनों तक 5 मंडलों में कई जगहों का मुआयना किया. जलशक्ति अभियान के बारे में ईटीवी भारत से एसपी सिंह ने खास बातचीत की.
जलशक्ति अभियान की केंद्रीय टीम के नोडल ऑफिसर से ईटीवी भारत की खास बातचीत जलशक्ति अभियान की केंद्रीय टीम के नोडर ऑफिसर एसपी सिंह का कहना है कि हर कोई जल संरक्षण को एक जिम्मेदारी के रूप में ले, क्योंकि पानी मानव के लिए जीवन रेखा है. उन्होंने बताया कि ये 5 मंडल देश के जल संकट ब्लॉक हैं. जलशक्ति अभियान के दौरान करीब 1600 ऐसे ब्लॉक पूरे देश में चिंहित किए गए हैं. इन ब्लॉक पर अभियान की केंद्रीय टीम की ओर से स्थानीय प्रशासन के साथ निरीक्षण किया जाएगा.
हैदराबाद के करीमनगर जिले में भी 5 ब्लॉक का निरीक्षण टीम ने किया है. टीम ने जायजा लिया कि स्थानीय प्रशासन ने जल संरक्षण के लिए क्या कोशिशें की हैं. जांच के दौरान देखा गया कि प्रशासन ने कई जगहों पर जल संरक्षण के लिए तालाब, बोरवेल रिचार्जिंग, चेकडैम के साथ ही कई तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं.
एसपी सिंह ने बताया कि इन 5 जिलों में अगर हम जल संरक्षण नहीं करेंगे तो आने वाले समय में लोगों को पानी की बेहद समस्या हो सकती है. नोडल ऑफिसर ने कहा कि इस जल संरक्षण अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी सहभागिता दें. इसके लिए विभाग की ओर से कई जागरुकता कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे.