रांची: राजधानी में केंद्रीय सरकार समिति ने अपने संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए सदस्यता अभियान शुरू की है. इस सदस्यता अभियान में विभिन्न गांव मोहल्ले से सैकड़ों की संख्या में सरना समाज के लोग शामिल हुए.
इस सदस्यता अभियान का मुख्य उद्देश्य है सरना समाज के वे लोग जो समाज से भटक गए है, उन्हें एकजुट कर आगे बढ़ाने की दिशा में पहल की जाए. एकजुटता के साथ आदिवासी समाज अपने हक और अधिकार के साथ खड़ा रहे. इस सदस्यता अभियान के मौके पर लगभग 500 लोगों को केंद्रीय सरना समिति की सदस्यता दिलाई गई. इसके साथ ही साल के अंत तक एक लाख से अधिक लोगों को केंद्रीय सरना समिति का सदस्य बनाया जाएगा.