रांची: केंद्रीय सरना समिति के तत्वाधान में केंद्रीय पूजा स्थल सरना टोली हतमा में बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा ने किया. बैठक में मुख्य रूप से कोरोना महामारी की समस्या को लेकर चर्चा हुई. बैठक में समिति के मुख्य पाहन जगलाल पाहन ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना महामारी को लेकर उदासीन है. सरकार जनहित न सोचकर व्यापार हित देख रही है, जाे की दुर्भाग्यपूर्ण है.
उन्होंने कहा कि आज के समय की मांग है कि राज्य हित, मानव जाति के हित में राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन किया जाए, जिससे राज्य के गांव-गांव और गली-गली में फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोका जा सके. यदि सरकार नींद से नहीं जागी तो स्थिति को संभालना मुस्किल हो जाएगा. इसलिए सरकार को जल्द से जल्द किसी व्यक्ति, धर्म या व्यापारिक समूह के बिना दबाव में लॉकडाउन कर देना चाहिए.