झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

केंद्रीय सरना समिति ने की सरकार से संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग, सीएम को जल्द ज्ञापन सौंपेगा प्रतिनिधिमंडल - केंद्रीय सरना समिति ने की झारखंड में लॉकडाउन की मांग

रांची के हतमा में शुक्रवार को केंद्रीय सरना समिति की बैठक हुई. इस बैठक में कोरोना से बचाव को लेकर लॉकडाउन लगाने की बात कही गई.

Central Sarna Committee meeting in Ranchi
केंद्रीय सरना समिति

By

Published : Jul 25, 2020, 3:49 AM IST

रांची: केंद्रीय सरना समिति के तत्वाधान में केंद्रीय पूजा स्थल सरना टोली हतमा में बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा ने किया. बैठक में मुख्य रूप से कोरोना महामारी की समस्या को लेकर चर्चा हुई. बैठक में समिति के मुख्य पाहन जगलाल पाहन ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना महामारी को लेकर उदासीन है. सरकार जनहित न सोचकर व्यापार हित देख रही है, जाे की दुर्भाग्यपूर्ण है.

उन्होंने कहा कि आज के समय की मांग है कि राज्य हित, मानव जाति के हित में राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन किया जाए, जिससे राज्य के गांव-गांव और गली-गली में फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोका जा सके. यदि सरकार नींद से नहीं जागी तो स्थिति को संभालना मुस्किल हो जाएगा. इसलिए सरकार को जल्द से जल्द किसी व्यक्ति, धर्म या व्यापारिक समूह के बिना दबाव में लॉकडाउन कर देना चाहिए.

ये भी पढे़ं:दुमका में 56 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनाया आरोग्य सेतु ऐप, COVID-19 रोकथाम में है मददगार

जगलाल पाहन ने कहा कि आज सरकार के कर्मचारी हो या पत्रकार जगत के लोग. आम आदमी से लेकर हर वर्ग के लोग सभी कोरोना से प्रभावित हैं और सभी लोग डरे हुए हैं. बहुत जल्द केंद्रीय सरना समिति का प्रतिनिधिमंडल राज्य के मुख्यमंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपेगा. इस बैठक में संरक्षक रोशनी खलखो, महासचिव कृष्णकांत टोप्पो, कार्यकारी अध्यक्ष शोभा कच्छप, सचिव डब्लू मुंडा, अरूण पाहन इत्यादि लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details