रांचीः अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के संरक्षण में संचालित केंद्रीय सरना समिति की 50वीं वर्षगांठ आरआरटी बिल्डिंग कचहरी में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. आदिवासी सरना समाज के हित और उसकी रक्षा को लेकर लड़ाई लड़ने वाले केंद्रीय सरना समिति का गठन 12 मार्च 1970 में की गई थी जिसने 50 साल पूरा कर लिया है.
ये भी पढ़ें-बिजली संकट पर बोले मंत्री जगन्नाथ महतो, पुरानी सरकार का पाप धोने में लगता है समय
वहीं, मौके पर समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि समाज हित में समिति ने कई काम किए हैं. हमेशा आदिवासियों के मुद्दे को लेकर मुखर होकर लड़ाई लड़ने वाला यह एकमात्र संगठन है. वहीं, वर्तमान समय में केंद्रीय सरना समिति के नाम से कई संगठन संचालित हो रहे हैं जो आदिवासियों के हक अधिकार की लड़ाई लड़ने का दावा करती है, जबकि सभी संगठन अमान्य है.
उन्होंने बताया कि राजनीतिक लाभ और निजी स्वार्थ के लिए संगठन का गठन कर आदिवासियों को छलने का काम किया जा रहा है इसे लेकर केंद्रीय सरकार समिति के नाम से संचालित सभी संगठनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही.