नई दिल्ली:केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने दिल्ली आवास पर झंडा फहराया. उन्होंने झारखंड समेत पूरे देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दी.
वहीं, पीएम मोदी ने भी 74वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से तिरंगा फहराया. मोदी लाल किले पर सातवीं बार तिरंगा फहराने वाले पहले गैर कांग्रेसी पीएम हैं. राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद उन्होंने राष्ट्र को भी संबोधित किया. लाल किला के प्राचीर से प्रधानमंत्री मोदी जी ने आज झंडोत्तोलन जब किया तो इस अवसर पर अर्जुन मुंडा भी उपस्थित थे.