रांची: केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी रांची दौरे पर हैं. उनका यह दौरा इसलिए भी बेहद अहम है क्योंकि कोयला खदानों को कमर्शियलाइज किए जाने के खिलाफ झारखंड सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुकी है. लिहाजा मुख्यमंत्री से आज होने वाली उनकी मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है.
केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी का रांची दौरा, सीएम से मुलाकात के बाद मीडिया से होंगे मुखातिब - Central Coal Minister Prahlad Joshi visits Ranchi
केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी रांची दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से केंद्रीय कोयला मंत्री की मुलाकात दोपहर 2:30 बजे प्रोजेक्ट भवन में होनी है. इससे पहले आज रांची आगमन के बाद कोयला मंत्री सबसे पहले सीएमपीडीआई में विभागीय समीक्षा करेंगे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से केंद्रीय कोयला मंत्री की मुलाकात दोपहर 2:30 बजे प्रोजेक्ट भवन में होनी है. इससे पहले आज रांची आगमन के बाद कोयला मंत्री सबसे पहले सीएमपीडीआई में विभागीय समीक्षा करेंगे. विभागीय समीक्षा और सीएम से मुलाकात के बाद केंद्रीय कोयला मंत्री अपराहन 3:30 बजे मीडिया से भी मुखातिब होंगे. बता दें कि झारखंड सरकार कोयला खदानों की वाणिज्यिक नीलामी के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुकी है. झारखंड सरकार ने नीलामी में राज्य सरकार को विश्वास में लेने की जरूरत बताते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की है.