झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

केंद्र से आई विशेष टीम ने किया रिम्स और सदर अस्पताल का निरीक्षण, अधिकारियों के साथ की बैठक - रिम्स में जीनोम सीक्वेंसिंग

केंद्र से आई विशेष टीम ने रिम्स का निरीक्षण किया है. इसके अलावा टीम के सदस्यों ने अधिकारियों के साथ बैठक भी की. झारखंड में टीकाकरण और टेस्टिंग की धीमी गति को रफ्तार देने और संभावित तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का जायजा लेने के लिए ये टीम यहां आई हुई है.

centers-special-team-inspected-rims-in-ranchi
केंद्र से आई विशेष टीम

By

Published : Dec 27, 2021, 11:11 PM IST

रांचीः झारखंड में टीकाकरण और टेस्टिंग की धीमी गति को रफ्तार देने और संभावित तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्र की चार सदस्यीय टीम झारखंड आयी हुई है. टीम ने सोमवार को रिम्स और सदर अस्पताल का निरीक्षण किया.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर तैयारी पूरी, रिम्स और सदर अस्पताल में लगाए गए 300 से ज्यादा बेड

केंद्र की चार सदस्यीय टीम ने नामकुम स्थित स्वास्थ्य मुख्यालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस मीटिंग में झारखंड राज्य की तरफ से आईडीएसपी के डॉ. राकेश दयाल, डॉ. प्रवीण कर्ण, रांची सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार व डीपीएम समरेश सिंह के अलावा राज्य के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. वहीं शाम में रिम्स जाकर ट्रॉमा सेंटर जिसे कोविड अस्पताल बनाया गया है. उसका जायजा लिया साथ ही माइक्रोबायलॉजी विभाग के लैब का निरीक्षण किया. इसके बाद टीम के सदस्यों ने रांची सदर अस्पताल का भी जायजा लिया. सदर अस्पताल में भी टीम ने कोविड को लेकर तैयार किए गए. आईसीयू एवं नॉर्मल बेड की उपलब्धता की जानकारी ली एवं पीएसए प्लांट को भी देखा.

जानकारी देते एचओडी रिम्स माइक्रोबायोलॉजी विभाग

रिम्स में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भुवनेश्वर भेजे गए सैंपल की स्थिति की भी टीम ने समीक्षा की. रिम्स माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एचओडी डॉक्टर मनोज कुमार ने कहा कि केंद्रीय टीम ने समीक्षा के दौरान माइक्रोबायोलॉजी विभाग की तैयारी और उपलब्ध संसाधनों पर संतोष जताया. वहीं टीम ने कहा कि जीनोम सीक्वेंसिंग मशीन माइक्रोबायोलॉजी विभाग नहीं लगना चाहिए ताकि आईसीएमआर के साथ सामंजस्य बैठाने में कोई परेशानी ना हो. रिम्स अस्पताल के निरीक्षण के दौरान केंद्रीय टीम के साथ रिम्स के निदेशक डॉ. कामेश्वर प्रसाद अधीक्षक, डॉ. विवेक कश्यप उपाधीक्षक, डॉ शैलेश त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

केंद्रीय टीम पांच दिन तक झारखंड में रहकर रांची और अन्य जिलों में टीकाकरण, टेस्टिंग, सर्विलांस व्यवस्था, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, कैंटोनमेंट व्यवस्था की समीक्षा भी करेगी. इस केंद्रीय पदाधिकारियों में डॉ वरुण सिंह, IDSP, भारत सरकार, डॉ रविशंकर, आरडी, भारत सरकार, डॉ. सिद्धार्थ गिरि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, डॉ शिवशंकर पासवान, एम्स, पटना शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details