रांची: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर राजधानी के कई जगहों पर दही-हांडी प्रतियोगिता को आयोजन किया गया. मोरहाबादी मैदान में आयोजित दही-हांडी प्रतियोगिता का खिताब बजरंग दल मांडर की टीम ने जीत लिया. 20 फीट ऊंची मटकी को मांडर की टीम ने सिर्फ 36 सेकेंड में फोड़ दिया. इस प्रतियोगिता में 10 टीमों ने भाग लिया था जिसमें से 5 टीमों ने मटकी फोड़ी. इस प्रतियोगिता में आकर्षण का केंद्र रही नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ योगा की महिला गोविंदाओं की टोली. जिन्होंने 40 सेकेंड में 18 फीट ऊपर मटकी को फोड़ डाला.
40 सेकेंड में युवतियों की टोली ने फोड़ी मटकी
इस प्रतियोगिता नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ योग की महिला गोविंदाएं मुख्य आकर्षण रहीं. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ योग की महिला गोविंदाओं की टोली ने 40 सेकेंड में 18 फीट ऊपर मटकी को फोड़ डालीा. महिला वर्ग की विजेता टीम को 31 हजार का पुरस्कार दिया गया.
ये भी पढ़ें-पाकुड़: स्कॉन मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव पर कई कार्यक्रमों का आयोजन, भक्ति के रस में डूबे श्रद्धालु
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन
मोरहाबादी मैदान में सामाजिक संगठनों की ओर से दही-हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया. जिसके बाद गोविंदाओं की टोली ने मोरहाबादी मैदान में अपने करतब से लोगों का दिल जीत लिया. शनिवार रात एक बजे तक चले इस कार्यक्रम में लोगों ने खूब मनोरंजन किया. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ योग की महिला गोविंदाओं की टोली छुट्टियां लेकर बाहर से रांची पहुंची थी. महिला वर्ग का खिताब नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योग की टीम ने जीता है.
अरुण जेटली के निधन से कई जगह कार्यक्रम रद्द
महिला गोविंदाओं की टोली ने मोरहाबादी मैदान में आए लोगों का जमकर मनोरंजन किया. महिला गोविंदाओं की टोली ने यह दावा भी किया कि अगली बार भी वे ही इस खिताब को जीतेंगे. महाराष्ट्र की तर्ज पर अब झारखंड में भी दही-हंडी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. रांची में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शनिवार की देर रात तक दही-हांडी प्रतियोगिता चलती रही, हालांकि कई स्थानों पर पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन की वजह से दही-हांडी प्रतियोगिता टाल दी गई थी.