झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, मोरहाबादी में मटकी फोड़ के दौरान दिखेगी विपक्षी एकजुटता - रांची में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

रांची में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम छठी महोत्सव तक देखने को मिलती है. रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में आज भव्य मटकी फोड़ का आयोजन किया गया है. जिसमें विपक्षी एकजुटता देखने को मिलेगी. इसमें जेएमएम, कांग्रेस और जेवीएम के बड़े नेता शिरकत करेंगे.

डिजाइन इमेज

By

Published : Aug 24, 2019, 9:13 AM IST

रांची: पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाती है, राजधानी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम छठी महोत्सव तक देखने को मिलती है. रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में आज भव्य मटकी फोड़ का आयोजन किया गया है. जिसमें दूर-दराज की महिला गोपाल और बालक गोपाल मटकी हांडी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लेते हैं. इस मौके पर विपक्षी एकजुटता देखने को मिलेगी.

देखें पूरी खबर

दिखेगी विपक्षी एकजुटता
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर विपक्षी एकजुटता देखने को मिलेगी क्योंकि मुख्य अतिथि के तौर पर नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन शामिल होंगे. कहीं ना कहीं विधानसभा चुनाव को लेकर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर नेता प्रतिपक्ष विपक्षी एकजुटता को मजबूत करने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें-कृष्ण भक्ति की रस में डूबी राजधानी, बाल गोपाल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी करेंगे शिरकत
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने इशारों इशारों में कहा कि भगवान कृष्ण के द्वारा कंस को मारकर पाप का अंत किया था. उसी तरह अत्याचार के खिलाफ लड़ने वाले तमाम राजनीतिक पार्टियां और सामाजिक संगठनों को मोरहाबादी में मटकी फोड़ कार्यक्रम में आमंत्रित करते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पिछले कई वर्षों से मोरहाबादी में मटकी फोड़ कार्यक्रम में भाग लेते रहे हैं. इस कार्यक्रम में राजनीतिक दल और सामाजिक संगठन बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं, इस वर्ष भी भव्य मटकी फोड़ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन मौजूद रहेंगे.

पर्व-त्योहार को बीजेपी राजनीतिक रूप नहीं देती है
वहीं, बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल नाथ शाहदेव ने कहा कि बीजेपी कभी भी धार्मिक पर्व-त्योहार को राजनीतिक रुप नहीं देती है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर पूरे झारखंड वासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की ढेर सारी बधाई देते हुए बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल नाथ शाहदेव ने व्यंग कसते हुए नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन को भी जन्माष्टमी की बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details