झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Tokyo Olympics 2020: झारखंड में भारतीय महिला हॉकी टीम की जीत का जश्न, बहन को निक्की से गोल्ड की उम्मीद

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारतीय टीम ने टीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर पहली बार सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है. टीम की जीत के बाद पूरे देश समेत झारखंड में जश्न मनाया जा रहा है. भारतीय महिला हॉकी टीम में झारखंड की भी दो बेटियां जलवा बिखेर रही हैं.

ETV Bharat
जीत का जश्न

By

Published : Aug 2, 2021, 3:12 PM IST

Updated : Aug 2, 2021, 3:38 PM IST

रांची:टोक्यो ओलंपिक मेंपुरुष हॉकी टीम के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम भी सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है. भारतीय महिला हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर पहली बार सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है. भारतीय टीम के अटैकिंग गेम को देखने के बाद झारखंड के खेल प्रेमियों और भारतीय टीम में शामिल निक्की प्रधान की बहन के अलावा अन्य खिलाड़ियों ने खुशी जाहिर की है. खेल प्रेमियों ने भी टीम को आगे के लिए शुभकामनाएं दी है.


इसे भी पढे़ं: Tokyo Olympics 2020: भारतीय महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास, झूम उठा देश



अटैकिंग मोड में दिखी भारतीय महिला टीम

पूरे देश के साथ-साथ झारखंड के लोगों को उस वक्त दोहरी खुशी मिली जब टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए फाइनल में प्रवेश किया. रविवार को पुरुष हॉकी टीम ने भी वर्षों बाद सेमीफाइनल में जगह पक्की की है. वहीं महिला टीम ने भी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर पहली बार सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. भारत की ओर से एकमात्र गोल गुरजीत कौर ने किया. भारतीय टीम पूरे मैच में ऑस्ट्रेलिया पर हावी दिखी और लगातार अटैकिंग गेम खेलते नजर आई, जिसका फायदा भी मिला.

देखें पूरी खबर




रियो ओलंपिक में फिसड्डी रही थी टीम इंडिया


भारतीय महिला हॉकी टीम तीसरी बार ओलंपिक में खेल रही है. मास्को में 1980 में पहली बार महिला हॉकी टीम ने हिस्सा लिया था. मास्को ओलंपिक 25 जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाई तक चला था. इसमें सिर्फ 6 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें जिंबाब्वे ने स्वर्ण पदक जीता था. भारतीय महिला टीम ने 5 मैचों में दो जीत हासिल की थी. एक मैच ड्रॉ रहा था. जबकि टीम को दो मैचों में हार मिली थी. 5 अंकों के साथ भारतीय महिला हॉकी टीम चौथे स्थान पर रही थी. भारतीय महिला हॉकी टीम ने 36 साल बाद रियो ओलंपिक 2016 में क्वालीफाई किया था. ओलंपिक में 12 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें भारतीय टीम अंतिम पायदान पर रही थी.

इसे भी पढे़ं:'चक दे इंडिया'...भारत के लिए दोहरी खुशी, पुरुषों के बाद महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में


झारखंड के दो बेटियों का टोक्यो ओलंपिक में जलवा

2016 के रियो ओलंपिक में भी झारखंड की दो खिलाड़ी भारतीय महिला हॉकी टीम में शामिल थी. 2020 के टोक्यो ओलंपिक में भी झारखंड की दो बेटी भारतीय महिला हॉकी टीम में हैं, जिसमें खूंटी की निक्की प्रधान और सिमडेगा की सलीमा टेटे शामिल हैं. दोनों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है. भारतीय महिला हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. गेम में झारखंड की दोनों बेटियों की शानदार प्रदर्शन से उनके परिजनों और खेल प्रेमियों में काफी उत्साह है. सभी भारतीय टीम को बधाई दे रहे हैं.

भारतीय महिला हॉकी टीम से गोल्ड मेडल की उम्मीद

निक्की प्रधान की बहन सरीना प्रधान कहती हैं कि निक्की ने अपने प्रदर्शन से देश के साथ-साथ राज्य का नाम रोशन किया है, यह गौरव की बात है कि पहली बार भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंची है. वहीं झारखंड हॉकी के अध्यक्ष और भारतीय हॉकी संघ के उपाध्यक्ष भोला नाथ सिंह टोक्यो ओलंपिक का लुत्फ उठाने खेल गांव में हैं और उन्होंने वहीं से शुभकामनाएं दी है. भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान असुंता लकड़ा ने कहा कि यह टीम बेहतर है और झारखंड की निक्की प्रधान और सलीम बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं, आशा है कि टीम गोल्ड जीतकर वापस लौटेगी.

Last Updated : Aug 2, 2021, 3:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details