झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

134वें स्थापना दिवस को नए तरीके से मनाने में जुटी कांग्रेस, उठाए जाएंगे CAA समेत कई ज्वलंत मुद्दे - Ranchi Today's News

28 दिसंबर को कांग्रेस का 134वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि एआईसीसी के निर्देश के तहत कांग्रेस का 134वां स्थापना दिवस 'भारत बचाओ संविधान बचाओ' दिवस के रूप में मनाया जाएगा.

Foundation Day of Congress
कांग्रेस का स्थापना दिवस

By

Published : Dec 26, 2019, 10:49 PM IST

रांची: 28 दिसंबर को कांग्रेस के 134वें स्थापना दिवस को भव्य बनाने की तैयारी में प्रदेश कांग्रेस जुट गयी है. इसे लेकर गुरुवार को कांग्रेस के स्टेट हेड क्वार्टर में प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में बैठक की गई, जिसमें कार्यकारी अध्यक्ष, जोनल कोऑर्डिनेटर, मीडिया प्रवक्ता, रांची नगर और ग्रामीण के अध्यक्ष समेत अग्रणीय मोर्चा संगठन के अध्यक्ष सहित विभाग के प्रदेश चेयरमैन और वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

वीडियो में देखिए पूरी रिपोर्ट

'भारत बचाओ संविधान बचाओ' दिवस

इस मौके पर काग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि एआईसीसी के निर्देश के तहत कांग्रेस का 134वां स्थापना दिवस 'भारत बचाओ संविधान बचाओ' दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इस मौके पर देश के ज्वलंत समस्याओं को पदयात्रा कर आम लोगों के बीच रखी जाएगी, जिसमें गिरती अर्थव्यवस्था, संविधान की रक्षा, बेरोजगारी, किसानों की समस्या और सीएए समेत कई मुद्दों को उठाए जाएंगे.

पढ़ें -सरयू राय ने लिखा मुख्य सचिव को पत्र, कहा- कई विभागों की सेलेक्टेड संचिकाएं हो रही हैं नष्ट

भव्य तरीके से मनाया जाएगा स्थापना दिवस

कांग्रेस के स्थापना दिवस को भव्य तरीके से मनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेसजनों को कई दिशा-निर्देश दिए हैं. इसके तहत 28 दिसंबर को कांग्रेस के स्टेट हेड क्वार्टर में झंडोत्तोलन किया जाएगा. उसके बाद शहीद स्थल जिला स्कूल मैदान से पदयात्रा निकाली जाएगी जो मोराबादी मैदान स्थित गांधी प्रतिमा तक जाएगी. इसके बाद 'भारत बचाओ संविधान बचाओ' के तहत सभा का आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details