रांची: खिजरी के पूर्व विधायक स्वर्गीय उमराव साधु कुजूर की 39वीं पुण्यतिथि नामकुम सदाबहार चौक पर मनाई गई. मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस दौरान उनकी पत्नी तुलसीपुर और बेटी जिप सदस्य आरती कुजूर भी मौके पर उपस्थित थी. आरती कुजूर ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में लोग उन्हें याद करते हैं और कहते हैं कि उनके जैसा समाजसेवी की आज जरूरत है.
रांची: पूर्व विधायक उमराव साधु कुजूर की मनाई 39वीं पुण्यतिथि, दी गई श्रद्धांजलि - रांची में उमराव साधु कुजूर की 39 वीं पुण्यतिथि
रांची के नामकुम सदाबाहर चौक पर पूर्व विधायक स्वर्गीय उमराव साधु कुजूर का श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया. जहां स्वर्गीय उमराव साधु कुजूर की 39वीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस दौरान लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
![रांची: पूर्व विधायक उमराव साधु कुजूर की मनाई 39वीं पुण्यतिथि, दी गई श्रद्धांजलि Celebrated 39th death anniversary of former MLA Umrao Sadhu Kujur in Ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8003692-thumbnail-3x2-pun.jpg)
ये भी देखें-स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आज हो सकते हैं डिस्चार्ज, रिम्स में हुआ है हर्निया का ऑपरेशन
वहीं, आरती कुजूर ने कहा कि उनके अधूरे कार्यों को पूरा करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से खिजरी मुखिया सहित सभी प्रखंड विकास के पदाधिकारी इसमें शामिल हुए. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गिने-चुने लोग ही इस कार्यक्रम में शामिल हुए. हर साल यह कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उनकी प्रतिमा पर उनकी पत्नी तुलसी कुजूर और कुछ लोगों ने ही माल्यार्पण किया.