रांची: देशभर में आज मनाई जा रही ईद. जाामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने मंगलवार को ऐलान कर दिया था की ईद का चांद दिख गया है. लोग ईद का चांद दिखते ही झूम उठे.
मुबारकबाद का दौर
चांद का दीदार होते ही लोगों के चहरे पर खुशी झलकने लगी. विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज के दौरान अवाम की सलामती की दुआ मांगी जा रही है. लोग गले मिलकर एक-दूसरे को मुबारकबाद दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-पुरानी बोतल में नई और नकली शराब, बिहार में खपाने की हो रही थी तैयारी
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
वहीं, जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं. झारखंड पुलिस ने ईद पर्व में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी जिलों के एसपी को विशेष तौर पर अलर्ट किया है.
एक मुसलमान पाकिस्तान का 10 मुसलमान के बराबर
रांची में नमाज अदा करने के बाद लोगों ने कहा कि ईद के पावन अवसर पर राज्य और देश के लिए खुशहाली का दुआ मांगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा देश आपसी सौहार्द्र और गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल कायम करती है. इस मौके पर लोग एक दूसरे के साथ ईद, दिवाली, दशहरा और होली मनाते हैं.
सफदर सुल्तान ने कहा कि हमारे देश के उपर जो नकाब मंसूबे रखते हैं उन्हें बता देना चाहते हैं कि हम आपसी तालमेल और भाईचारे के साथ इस देश में रहते हैं. वहीं मौके पर मौजूद राष्ट्रीय मुस्लिम संघ के प्रदेश संयोजक जोनिवाकर खान ने कहा कि आज देश काफी आगे बढ़ चुका है. हमारे देश का एक-एक मुसलमान पाकिस्तान का 10 मुसलमान के बराबर है और कोई भी नफरत नहीं चाहता है. पाकिस्तान की भी जनता नफरत नहीं चाहती. लेकिन वहां की सरकार आपसी तालमेल होने नहीं देना चाहता. ईद के इस पावन अवसर पर देश और राज्य की जनता की खुशहाली का दुआ मांगा गया.