झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अपराध पर लगेगा लगाम, शहर के CCTV कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर से होंगे अटैच - रांची पुलिस

रांची के चौक चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे को कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर से अटैच किया जाएगा. इससे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के साथ-साथ अपराध पर भी नियंत्रण किया जा सकेगा.

CCTV, Command Control and Communication Center Ranchi, Traffic Rules, Ranchi Police, सीसीटीवी, कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर रांची,  ट्रैफिक नियम, रांची पुलिस
निगरानी रखते जवान

By

Published : Feb 8, 2020, 4:35 AM IST

रांची: राजधानी रांची में अब ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं. रांची के हर चौक-चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे को कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर से अटैच किया जा रहा है, ताकि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के साथ-साथ अपराध पर भी नियंत्रण किया जा सके.

देखें पूरी खबर

सीसीटीवी कैमरे की जांच
इसी को लेकर स्मार्ट सिटी के सीईओ शशि रंजन कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारियों ने रांची के चौक-चौराहे पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की जांच की. चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण करने के बाद स्मार्ट सिटी के सीईओ शशी रंजन कुमार ने पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जितने भी चौराहे सीसीटीवी की रेंज में आते हैं, उन चौराहों पर जेबरा क्रॉसिंग, स्टॉप लाइन का निर्माण कर बेहतर बनाया जाए, ताकि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के घरों पर ऑनलाइन चालान भेजने की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित हो सके.

ये भी पढ़ें-जंगल में विस्फोट, 6 साल की मासूम बच्ची घायल

ट्रैफिक पोस्ट का जायजा
वहीं, स्मार्ट सिटी के सीईओ शशि रंजन कुमार ने स्मार्ट रोड कॉरीडोर में लगाए गए ट्रैफिक पोस्ट का भी जायजा लिया. जहां उन्होंने आवश्यकता अनुसार सुधार करने के भी दिशा निर्देश पदाधिकारियों को दिए.

ये भी पढ़ें-रांची के कई इलाकों में आज नहीं रहेगी बिजली, जानें कौन से इलाके में रहेगी बत्ती गुल

इंप्रूवमेंट करने के निर्देश
बता दें कि राजधानी को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए यातायात व्यवस्था, सुरक्षा को मजबूत करना अहम जरूरी है. इसी के मद्देनजर सीईओ शशि रंजन ने शहर के चौक चौराहों को जंक्शन इंप्रूवमेंट करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details