रांची: बरियातू स्थित माया ज्वेलर्स में शनिवार की शाम हुई लूट की कोशिश मामले में पुलिस ने एक अपराधी की पहचान कर ली है. पुलिस के दावों के अनुसार, अपराधियों का पकड़ा जाना बाकी है. पुलिस ने दुकान में लगी सीसीटीवी फुटेज के जरिए एक अपराधी की पहचान की है. पहचाना गया अपराधी नगड़ी इलाके का रहने वाला है. वह पुराना अपराधी है, लूटपाट सहित अन्य मामलों में वह जेल जा चुका है.
छापेमारी जारी
जेल से छूटने के एक महीने बाद ही वह गैंग बनाकर अपने तीन साथियों को लेकर बरियातू रोड स्थित माया ज्वेलर्स को लूटने पहुंचा था. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है. एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि अपराधियों की पहचान हो चुकी है, जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा.
एसआईटी का गठन
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. एसआईटी को सिटी एसपी लीड कर रहे हैं. जिसमें सदर डीएसपी, मुख्यालय टू डीएसपी, बरियातू थानेदार, सदर थानेदार, नगड़ी थानेदार सहित अन्य थानेदारों को शामिल किया गया है. इधर, रविवार को फिर सदर डीएसपी दीपक कुमार पांडेय, बरियातू थानेदार घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन की.
पिस्टल तानने पर झुके थे संतोष, तभी भाग निकले अपराधी
सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है कि दो मोटरसाइकिल से चार अपराधी पहुंचे. एक अपराधी बाइक पर ही बैठा रहा. तीन अपराधी दुकान में घुस गए. पिस्टल भिड़ाते हुए लूटपाट की कोशिश की. इस दौरान संतोष एक अपराधी से भिड़ गए. अपराधियों की पिस्टल छीनने की कोशिश की, मारपीट भी हुई.
बूटी मोड़ के रास्ते भागे अपराधी
इसी बीच अपराधी ने पिस्टल के बट से उनके सिर पर मार दिया. इससे वो जख्मी हो गए. इसके बावजूद अपराधियों के पीछे दौड़े. गेट तक एक अपराधी को पकड़ा भी, लेकिन छुड़ाकर अपराधी भाग निकले. इसबीच दूसरे अपराधी ने पिस्टल निकालकर फायरिंग की कोशिश की और बूटी मोड़ के रास्ते भाग निकले.
ये भी पढ़ें-इंस्पेक्टर की हत्या की दर्दनाक दास्तां, खंजर से सीने में किए कई वार, धधकती आग में फेंका
बरियातू थाने में प्राथमिकी
इस मामले में ज्वेलर्स के संचालक संतोष कुमार के बयान पर बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें चार अज्ञात अपराधियों को आरोपी बनाया गया है. बयान में संतोष कुमार ने बताया कि उन्होंने पुलिस को बताया कि शाम करीब सवा चार बजे अपराधियों ने उनकी दुकान में घुसकर लूटपाट की कोशिश और हमला किया.