झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बेखौफ अपराधी, घर के बाहर सिर में मारी थी वकील को गोली, देखें हत्या का VIDEO - झारखंड की ताजा खबरें

रांची में सिविल कोर्ट के अधिवक्ता राम प्रवेश सिंह के हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. बता दें कि सोमवार की शाम उनके घर के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Crime in Ranchi, murder of lawyer in Ranchi, CCTV footage of murder, Latest news of Jharkhand, Ranchi Police, रांची में अपराध, रांची में वकील की हत्या, हत्या का सीसीटीवी फुटेज. झारखंड की ताजा खबरें, रांची पुलिस
हत्या की तस्वीर

By

Published : Dec 10, 2019, 3:46 PM IST

रांची: सिविल कोर्ट के अधिवक्ता राम प्रवेश सिंह के हत्याकांड का सनसनीखेज सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज देखकर किसी का भी कलेजा दहल जाए. रांची के कांके थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर के रहने वाले वकील रामप्रवेश सिंह की सोमवार की शाम उनके घर के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

देखें पूरी खबर


रोंगटे खड़ा कर देने वाला है सीसीटीवी
रामप्रवेश सिंह हर दिन की तरह अपनी कार को घर के सामने पार्क कर अपने घर की ओर जा रहे थे. तभी अचानक एक शख्स हाथ में कट्टा छिपाए हुए आता है और उन्हें गोली मारकर फरार हो जाता है. सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि जैसे ही राम प्रवेश सिंह अपने कार से उतरकर अपने गली में घूम रहे एक अनजान शख्स को देखते हैं. वैसे ही वह शख्स उनके नजदीक आ जाता है और इससे पहले की रामप्रवेश अनजान शख्स से कुछ पूछ पाते वह कट्टा उनके सिर से सटाकर उन्हें गोली मार देता है और वह वहीं जमीन पर गिर जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है.

ये भी पढ़ें- तीसरे चरण में एक पूर्व सीएम और डिप्टी सीएम, दो मंत्री समेत दल बदलुओं की प्रतिष्ठा दांव पर

दो अपराधी थे हमले में शामिल
आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के दौरान पुलिस को बाइक पर सवार एक और अपराधी नजर आया है. वह गोली मारने वाले शख्स का साथी है जो उसके भाग कर आने का इंतजार करता हुआ नजर आता है. जैसे ही रामप्रवेश को गोली मारकर अपराधी भागता है उसका साथ ही उसे बाइक में बिठाकर फरार हो जाता है. मृतक के बेटे अभिषेक सिंह ने बताया कि गोलियों की आवाज सुनकर वह घर से निकला, पड़ोस के लोग भी निकले और उसी कार में उन्हें लेकर सीधे रिम्स पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.


जमीन विवाद हत्या की वजह
अधिवक्ता रामप्रवेश सिंह की हत्या के बाद पत्नी रीता देवी और बेटे अभिषेक ने कहा कि सर्वोदय नगर की ही एक जमीन पर कब्जा के प्रयास को लेकर रामप्रवेश सिंह निशाने पर थे. डेढ़ महीने पहले सर्वोदय नगर की 81 डिसमिल जमीन पर कब्जा करने रमेश गाड़ी, उसका साला छोटू लकड़ा 24 से ज्यादा गुर्गों के साथ पहुंचा था. लाठी-डंडे, हॉकी स्टिक और हथियारों से लैस होकर मारपीट भी की थी. इसमें रामप्रवेश और उनके साथ मौजूद लोगों को भी चोट आई थी. इसपर रामप्रवेश के परिजनों ने दावे के साथ कहा है कि इस हत्या में रमेश और छोटू का ही हाथ है. इन आरोपों को देखते हुए पुलिस ने तत्काल दोनों को हिरासत में ले लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. हालांकि दोनों ने अब तक संलिप्तता नहीं स्वीकारी है. पुलिस संबंधित शूटर की तलाश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- चुनाव प्रचार में कूदे खेसारी लाल, कहा- नून रोटी खाएंगे BSP को जिताएंगे

पोस्टमार्टम के बाद शव को भेजा गया औरंगाबाद
मृतक रामप्रवेश सिंह बिहार औरंगाबाद के रहने वाले थे. रिम्स में उनके शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए परिजन औरंगाबाद लेकर चले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details