रांची: उत्पाद विभाग के कर्मचारी अनुज पर हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अब अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है. बुधवार की रात अनुज को उनके घर के बाहर ही गोली मार दी गई थी. शराब माफिया पर हमले का आरोप लगा है.
देखें फायरिंग की सीसीटीवी फुटेज खतरे से बाहर अनुज
जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर-5 पटेल स्कूल के पास कार सवार अपराधियों की गोली से घायल उत्पाद विभाग के कर्मी अनुज कुमार सिन्हा की स्थिति में सुधार हुआ है. रिम्स में गुरुवार को ऑपरेशन किया गया. कमर में फंसी गोली को निकाला गया. डॉक्टरों के अनुसार अनूज अब खतरे से बाहर हैं.
ये भी पढ़ें-मानसिक रूप से परेशान शख्स ने की खुदकुशी, फांसी लगा दे दी जान
कार सवार अपराधियों ने की फायरिंग
बाइक सवार अपराधियों ने अनुज को उनके सेक्टर-5 स्थित घर के पास बुधवार की रात साढ़े ग्यारह बजे गोली मारकर घायल कर दिया था. इसके बाद परिजनों ने उन्हें रिम्स में भर्ती कराया था. इसी बीच अनुज पर हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया. सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि अनुज जैसे ही अपने बाइक से अपने घर के दरवाजे पर पहुंचे हैं, कार सवार अपराधियों ने बिल्कुल नजदीक आकर उन पर फायरिंग की है.
अपराधियों ने कर्मी को घर के गेट के पास मारी गोली
सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा कि बुधवार की रात अपने कार्यालय से घर लौटे थे. इसी दौरान जब वह अपने आवास के पास पहुंचकर हार्न बजाया तो पत्नी घर से निकलकर गेट खोल ही रही थी कि इसी क्रम में कार सवार अपराधी पहुंचे और उन्हें गोली मार दी.
ये भी पढ़ें-रात होने के कारण स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ही सो गए बाप-बेटी, सुबह मिला बेटी का शव
अनुज और पत्नी का बयान दर्ज
जगन्नाथपुर पुलिस ने घायल अनुज का बयान भी दर्ज किया है. अनुज ने पुलिस को बताया कि अपराधी तीन दिन से उनकी लगातार रेकी कर रहे थे. दो दिन पहले भी बाइक की आवाज सुनकर उनकी पत्नी रात में घर से निकली. लेकिन बाइक सवार दो अपराधी उनके घर के आसपास चक्कर लगा रहे हैं. उन्होंने आशंका जताई है कि बुधवार की रात जिन अपराधियों उनके पति को गोली मारी है, दो दिन पहले वही लोग उनके घर के आसपास का चक्कर लगा रहे थे. इधर, जगन्नाथपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है.
रेड मारकर लौट रहे थे घर
परिजनों ने बताया कि अनुज कुमार सिन्हा प्रतिदिन कार्यालय से रात 10-11 बजे घर लौटते हैं. बुधवार की रात वह एक शराब के अड्डे में छापेमारी कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें- दो दिनों से लापता युवती का बंद पड़े पत्थर खदान से मिला शव, बंधे थे हाथ
शराब माफियों की नजर में थे अनुज
उत्पाद विभाग की टीम जब भी शराब के अड्डों पर छापेमारी करती थी, तब अनुज छापेमारी टीम में सबसे आगे रहते थे. उनकी सूचना तंत्र भी सबसे मजबूत है. इसलिए शराब के अड्डे के बारे में पूरी जानकारी रहती है. आशंका जताई जा रही है कि किसी शराब माफिया ने ही उन पर गोली चलवाई है. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों ने जिस वाहन का प्रयोग किया है उसका नंबर निकलवाकर पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है.