झारखंड

jharkhand

लालपुर गोलीकांड: बेखौफ अपराधियों का दुस्साहस, देखिए VIDEO

By

Published : Oct 17, 2019, 9:20 AM IST

रांची में गहना घर में लूट के दौरान फायरिंग करने वाले अपराधियों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में अपराधियों का दुस्साहस साफ नजर आ रहा है. उन्हें किसी का कोई खौफ नहीं. दिनदहाड़े हथियार लहराते वो गोलीबारी कर भागते साफ दिख रहे हैं.

सीसीटीवी में कैद अपराधी

रांची: 'गहना घर' में डाका डालने के लिए हुई गोलीबारी का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस सीसीटीवी फुटेज में पांचों अपराधियों का दुस्साहस देखा जा सकता है. सोमवार को दिनदहाड़े रांची के लालपुर इलाके में जिस तरह से पांच अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देते हुए दिख रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ हाथ में बंदूक होते हुए भी गार्ड को भागते हुए सीसीटीवी फुटेज में देखा जा रहा है.

देखें सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों का दुस्साहस

क्या है सीसीटीवी में
'गहना घर' में डाका के लिए हुई गोलीबारी मामले में एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस फुटेज में देखा गया है कि पांचों अपराधी एक-एक कर आराम से दुकान में घुसते हैं. दुकान के बंद दरवाजे में लूटपाट की कोशिश की है. इस दौरान जब बालकनीनुमा गलियारे से लोग गुजरते हुए ताक-झांक करने लगे तब अपराधियों ने अंदर फायरिंग कर दी.

ये भी पढ़ें-रांची: पुलिस के हत्थे चढ़ा बिजनौर गैंग का सरगना, CCTV फुटेज की मदद से पीड़ित ने ही धर दबोचा

बंदूकधारी गार्ड भी भाग खड़ा हुआ
फायरिंग की आवाज सुनकर लोग भागने लगे. बाहर मौजूद बंदूकधारी गार्ड भी फायरिंग की आवाज सुनकर फरार होते हुए दिख रहा है. जो लोग वारदात होते समय दुकान के शीशे से झांक कर देख रहे थे वह भी आनन-फानन में भाग खड़े हुए. अपराधियों के हाथ में हथियार देखते ही दुकान वाले कैंपस के बाहर खड़े लोग भी भागने लगे.

ये भी पढ़ें- डिजिटल स्किल : फेसबुक 5 हजार लड़कियों को देगा प्रशिक्षण

अपराधियों का दुस्साहस
सीसीटीवी वीडियो और तस्वीरों को देखकर यह साफ नजर आ रहा है कि अपराधियों को पुलिस या किसी दूसरे का जरा भी खौफ नहीं था. सभी अपराधी खुलेआम आम लोगों के बीच से गुजरते रहे, वह भी हाथों में हथियार लहराते हुए. इसके बावजूद सैकड़ों की भीड़ में किसी की हिम्मत नहीं हुई कि वह अपराधियों के खिलाफ आवाज उठाए. भागने के दौरान अपराधियों की जो तस्वीरें सामने आई है उनमें अपराधियों का दुस्साहस बेहद खतरनाक है. अपराधी भागने के दौरान हाथ में पिस्टल लगातार लहराते रहे, जबकि इस दौरान कई चौक चौराहों पर पुलिस और आम लोग भी थे.

ये भी पढ़ें-लालपुर गोलीकांड का खुलासाः उतम दास गिरोह के अपराधियों ने मारी थी खिरवाल बंधुओं को गोली, रांची के अपराधी भी थे शामिल

दिल्ली के अस्पताल में चल रहा इलाज
बता दें कि बीते 14 अक्टूबर को गहना घर में घुसकर पांच अपराधियों ने रोहित खिरवाल (39) और राहुल खिरवाल (35) को गोली मार दी थी. इसके बाद 8 अंगूठी ले भागे थे. रोहित के पेट में गोली लगी थी, जबकि राहुल के पेट और जांघ में दो गोलियां लगी थी. दोनों का रिम्स में इलाज चल रहा था. परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए दोनों को बुधवार को दिल्ली भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details