रांची: 'गहना घर' में डाका डालने के लिए हुई गोलीबारी का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस सीसीटीवी फुटेज में पांचों अपराधियों का दुस्साहस देखा जा सकता है. सोमवार को दिनदहाड़े रांची के लालपुर इलाके में जिस तरह से पांच अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देते हुए दिख रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ हाथ में बंदूक होते हुए भी गार्ड को भागते हुए सीसीटीवी फुटेज में देखा जा रहा है.
क्या है सीसीटीवी में
'गहना घर' में डाका के लिए हुई गोलीबारी मामले में एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस फुटेज में देखा गया है कि पांचों अपराधी एक-एक कर आराम से दुकान में घुसते हैं. दुकान के बंद दरवाजे में लूटपाट की कोशिश की है. इस दौरान जब बालकनीनुमा गलियारे से लोग गुजरते हुए ताक-झांक करने लगे तब अपराधियों ने अंदर फायरिंग कर दी.
ये भी पढ़ें-रांची: पुलिस के हत्थे चढ़ा बिजनौर गैंग का सरगना, CCTV फुटेज की मदद से पीड़ित ने ही धर दबोचा
बंदूकधारी गार्ड भी भाग खड़ा हुआ
फायरिंग की आवाज सुनकर लोग भागने लगे. बाहर मौजूद बंदूकधारी गार्ड भी फायरिंग की आवाज सुनकर फरार होते हुए दिख रहा है. जो लोग वारदात होते समय दुकान के शीशे से झांक कर देख रहे थे वह भी आनन-फानन में भाग खड़े हुए. अपराधियों के हाथ में हथियार देखते ही दुकान वाले कैंपस के बाहर खड़े लोग भी भागने लगे.