रांची:अब राजधानी रांची के चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी. रांची के हर चौक-चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे को कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर से अटैच (Command Control and Communication Center) किया जा रहा है, ताकि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के साथ-साथ अपराध पर भी नियंत्रण किया जा सके. यह सेंटर ना केवल ट्रैफिक सिस्टम पर नजर रखता है बल्कि मुसीबत के समय सहायता करने के लिए तैयार रहता है.
ये भी पढ़ें:अपराध पर लगेगा लगाम, शहर के CCTV कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर से होंगे अटैच
राजधानी रांची में निगरानी का काम इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (Command Control and Communication Center) कर रहा है धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी में बने इस इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (Command Control and Communication Center) में हर वक्त लोग राजधानी की गतिविधि पर नजर रखते हैं. 165 करोड़ की लागत से तैयार इस कंट्रोल सेंटर के जरिए राजधानी की सड़कों पर दौरने वाली गाड़ियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के जरिए रांची के वीआईपी इलाके से लेकर सामान्य सड़कों पर रात दिन नजर रखी जाती है. स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के महाप्रबंधक राकेश कुमार ने कहा कि इसके जरिए राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों पर लगे उच्च क्षमता वाले कैमरे से मिलने वाली तस्वीर और वीडियो फुटेज अपराधियों को चिंहित करने में पुलिस की सहायता करती हैं. इसके अलावा एटीसीएस यानी एडेप्टेड ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम (Adapted Traffic Control System) से बगैर कोई पुलिस बल के ग्रीन कॉरिडोर (Green Corridor) बनाया जा सकता है.
यह सेवा इंमरजेंसी स्थिति में अपनाई जा सकती है जो आम तौर पर हॉस्पिटल से एयरपोर्ट तक किसी मरीज को भेजने के लिए तैयार किया जाता है. इससे किसी भी पुलिस बल की तैनाती चौक चौराहों पर करने की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा ट्रैफिक सिस्टम को मॉनिटर करने के लिए मॉड्यूल लगाया गया है, जिसके तहत रेड लाइट उल्लंघन, हेलमेट नहीं पहनने पर या फिर नियम का उल्लंघन करने पर बैठे-बैठे चिंहित किया जा सकता है. वेरियेबुल साइन बोर्ड राजधानी में 50 जगहों पर लगाया गया है जिसके जरिए कोई भी मैसेज कंट्रोल सेंटर से प्रदर्शित की जा सकती है. रांची के 50 स्थानों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम है, जिसके जरिए पूरे रांची शहर में एक साथ कोई मैसेज पहुंचाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:एक कंट्रोल रूम से रांची की निगरानी, जानिए कैसे रखी जाती है चप्पे-चप्पे पर नजर
इमरजेंसी कॉल बॉक्स सिस्टम से किसी भी आपात स्थिति में आम नागरिक फोन पर जानकारी ले सकता है. कंट्रोल रूम के माध्यम से उसे चिकित्सा स्वास्थ्य, लोकेशन, पुलिस सहायता के बारे में जानकारी मिल सकती है. यह राजधानी के चौक चौराहों पर लगे कॉल बॉक्स सिस्टम के माध्यम से मिल सकता है. राजधानी में यह 50 स्थानों पर लगा हुआ है. आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन इन दिनों कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर के कामकाज की जानकारी लोगों को दे रहा है. इसके तहत राजधानी के स्कूली बच्चों ने इसके बारे में जानकारी ली. C4 के फंक्शन और इसके लाभ से बच्चे अवगत हुए. इस अवसर पर बच्चों ने जानकारी पाकर इसकी जमकर सराहना भी की.
C4 का पूरा नाम कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर है. यह देशभर के अधिकांश स्मार्ट सिटी सेंटर में तैयार किया गया है. राजधानी रांची में भी धुर्वा के स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन द्वारा C4 संचालित किया जा रहा है. बहरहाल सरकार को उम्मीद है कि इसके जरिए ना केवल आपराधिक गतिविधि पर लगाम लगेगा बल्कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदलते समय के साथ स्मार्ट होगा.