झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोविड-19 संकट में राज्य को राहत राशि, सीसीएल ने सीएम को सौंपा 20 करोड़ - सीसीएल सीएमडी ने सीएम हेमंत सोरेन को सौंपा 20 करोड़ का चेक

कोरोना महामारी में पूरा विश्व त्राहीमाम है. भारत में भी स्थिति बत्तर हो रही है. वहीं इस महामारी में हर वर्ग सरकार को और व्यक्तिगत तौर पर भी लोगों को सहायता कर रहा है. वहीं गुरुवार को सीसीएल ने भी सीएम हेमंत सोरेन को 20 करोड़ का चेक सौंपा है.

CCL gave 20 crore to CM hemant soren in ranchi
सीसीएल ने मुख्यमंत्री को दिया 20 करोड़ की राशि

By

Published : Jun 25, 2020, 7:49 PM IST

रांची: कोविड-19 के दौर में राहत कार्यों के लिए सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड की तरफ से मुख्यमंत्री को 20 करोड़ का चेक सौंपा गया. सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह ने गुरुवार को झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के नाम से चेक सौंपा है.

सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह

इस दौरान सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार कोविड-19 के दौर में बेहतर काम कर रही है. इसलिए सभी का फर्ज बनता है कि मदद करें और योगदान करें. उन्होंने कहा कि कोयला मंत्री के सौजन्य से झारखंड सरकार को योगदान दिया गया है, ताकि झारखंड की जनता के लिए मुख्यमंत्री जो प्रयास कर रहे हैं. उसे और आगे बढ़ाया जा सके.

ये भी पढ़ें-आपातकाल के 45 साल : स्वतंत्र भारत के सबसे विवादास्पद दौर पर एक नजर

बता दें कि कोविड-19 के दौर में लगातार झारखंड के लोगों को राहत मिल सके, इसके लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान का दौर जारी है और इसी के तहत सीसीएल की ओर से 20 करोड़ की राशि का योगदान दिया गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details