झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

विद्यार्थियों के बेहतर परीक्षा परिणाम को लेकर CBSE ने किया है ये उपाय, हो सकता है कारगर - Central Board of Secondary Education

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी कि सीबीएसई द्वारा लगातार अपने विद्यार्थियों के रिजल्ट को बेहतर करने को लेकर नए-नए उपाय किए जाते रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, इसी हफ्ते कॉपियों को वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. इससे अन्य विद्यार्थी एग्जाम के पैटर्न की जानकारी ले सकते हैं, जिससे उनके परीक्षा परिणाम में सुधार हो सके. टॉपर्स की कॉपियों को 3 कैटेगरी में बांटा गया है. इनमें राष्ट्रीय स्तर, जोन और राज्य टॉपर को रखा गया है.

कॉलेज के बाहर मौजूद छात्राएं

By

Published : Nov 4, 2019, 10:48 PM IST

रांची: साल 2019 के 10वीं और 12वीं की टॉपर छात्र-छात्राओं की कॉपियां सीबीएसई बोर्ड द्वारा वेबसाइट पर जारी की जाएंगी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का उद्देश्य है कि अन्य छात्र टॉपर्स विद्यार्थियों की कॉपियों को देखकर एग्जाम देने का तरीका सीखें. इससे उनका रिजल्ट बेहतर हो सकेगा. इसी हफ्ते कॉपियों को वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. विद्यार्थी वेबसाइट से कॉपियों को डाउनलोड कर उसकी बारीकियों को सीख सकते हैं.

वीडियो में देखें पूरी खबर

गौरतलब है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी कि सीबीएसई द्वारा लगातार अपने विद्यार्थियों के रिजल्ट को बेहतर करने को लेकर नए-नए उपाय किए जाते रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, इसी हफ्ते कॉपियों को वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. इससे अन्य विद्यार्थी एग्जाम के पैटर्न की जानकारी ले सकते हैं, जिससे उनके परीक्षा परिणाम में सुधार हो सके. टॉपर्स की कॉपियों को 3 कैटेगरी में बांटा गया है. इनमें राष्ट्रीय स्तर, जोन और राज्य टॉपर को रखा गया है.

ये भी पढ़ें-कैंडिडेट के नामों पर दिल्ली में लगेगी अंतिम मुहर, शीर्ष नेतृत्व का फैसला होगा सर्वमान्य: गीता कोड़ा

इधर, स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से संचालित राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड को नीट पीजी की परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. नीट 2020 के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. यह परीक्षा पूरी तरह कंप्यूटर आधारित होगी. साल 2020 में 5 जनवरी को परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य अभ्यर्थियों को 3 हजार 750 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा. जबकि अनुसूचित जाति और जनजाति के अभ्यर्थियों को 2 हजार 750 रुपये परीक्षा शुल्क अदा करना होगा. www.nbe.in पर अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details