रांची: साल 2019 के 10वीं और 12वीं की टॉपर छात्र-छात्राओं की कॉपियां सीबीएसई बोर्ड द्वारा वेबसाइट पर जारी की जाएंगी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का उद्देश्य है कि अन्य छात्र टॉपर्स विद्यार्थियों की कॉपियों को देखकर एग्जाम देने का तरीका सीखें. इससे उनका रिजल्ट बेहतर हो सकेगा. इसी हफ्ते कॉपियों को वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. विद्यार्थी वेबसाइट से कॉपियों को डाउनलोड कर उसकी बारीकियों को सीख सकते हैं.
गौरतलब है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी कि सीबीएसई द्वारा लगातार अपने विद्यार्थियों के रिजल्ट को बेहतर करने को लेकर नए-नए उपाय किए जाते रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, इसी हफ्ते कॉपियों को वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. इससे अन्य विद्यार्थी एग्जाम के पैटर्न की जानकारी ले सकते हैं, जिससे उनके परीक्षा परिणाम में सुधार हो सके. टॉपर्स की कॉपियों को 3 कैटेगरी में बांटा गया है. इनमें राष्ट्रीय स्तर, जोन और राज्य टॉपर को रखा गया है.