झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

CBSC 12th का रिजल्ट जारी, सभी परीक्षार्थी सफल - विशेष परीक्षा का आयोजन

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सीबीएसई की ओर से ली गई 12वीं की विशेष परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. कोरोना महामारी के मद्देनजर इस साल परीक्षा नहीं ली गई और बच्चों को प्रमोट कर दिया गया. वहीं परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए विभिन्न शिक्षा बोर्डों की ओर से विशेष परीक्षा का आयोजन किया गया था.

ETV bharat
CBSC 12th का रिजल्ट जारी

By

Published : Sep 29, 2021, 4:42 PM IST

Updated : Sep 29, 2021, 4:55 PM IST

रांची:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सीबीएसई की ओर से ली गई 12वीं की विशेष परीक्षा के परिणाम जारी कर दिया गया है. कोरोना महामारी के मद्देनजर इस साल परीक्षा नहीं ली गई और बच्चों को प्रमोट कर दिया गया. वहीं परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए विभिन्न शिक्षा बोर्डों की ओर से विशेष परीक्षा का आयोजन किया गया था.

इसे भी पढे़ं: पैसों के चलते इंजीनियर और डॉक्टर बनने से वंचित नहीं रहेंगे विद्यार्थी, अत्याधुनिक कोचिंग सेंटर में निःशुल्क मिल रही सुविधाएं

अगस्त और सितंबर में जो परीक्षार्थी ऑफलाइन परीक्षा में शामिल हुए थे. उन विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया है. विशेष परीक्षा के परिणाम के साथ-साथ प्राइवेट कैंडिडेट के परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है. परीक्षार्थी cbse.gov.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं. इस परीक्षा में झारखंड के भी विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. कक्षा बारहवीं के छात्रों के लिए सीबीएसई सुधार परीक्षा 25 अगस्त 2021 से 15 सितंबर 2021 तक आयोजित की गई थी. जल्द ही बोर्ड की ओर से कक्षा दसवीं का विशेष परीक्षा का परिणाम भी जारी किया जाएगा.

झारखंड के 1 लाख 30 हजार परीक्षार्थी हुए शामिल

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए इस साल करीब 35 लाख छात्रों ने पंजीयन कराया था. जिसमें झारखंड के 1 लाख 30 हजार परीक्षार्थी शामिल हैं. हालांकि बाद में कोविड-19 महामारी के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई और इंटरनेट एसेसमेंट के जरिए परिणाम घोषित किए गए. कुल पंजीकृत उम्मीदवारों में से 30 फीसदी परीक्षार्थी इस बार एक ऑफलाइन विशेष परीक्षा में शामिल हुए. जिनका परिणाम देश भर में घोषित कर दिया गया.

इसे भी पढे़ं:झारखंड के प्लस-2 स्कूलों में कहीं शिक्षक हैं तो विद्यार्थी नहीं, कहीं स्टूडेंट्स हैं तो टीचर नहीं, कैसे संवरेगा भविष्य


जैक भी विशेष परीक्षा के परिणाम जारी करने की तैयारी में

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से भी असंतुष्ट परीक्षार्थियों के मांग पर एक विशेष परीक्षा का आयोजन किया गया है. दसवीं और बारहवीं की ऑफलाइन परीक्षाएं ली गई है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल भी परिणाम जारी करने की तैयारी में है.

Last Updated : Sep 29, 2021, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details