झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

खेल घोटाला मामलाः CBI ने कागजात हासिल करना शुरू किया, पटना की टीम करेगी जांच - रांची न्यूज

34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले (34th National Sports Scam) की जांच सीबीआई करेगी. इसको लेकर सीबीआई की टीम बुधवार को रांची पहुंची और एसीबी से साक्ष्य लेने में जुट गई है.

CBI to probe 34th National Sports Scam
खेल घोटाला मामला

By

Published : Apr 20, 2022, 10:54 PM IST

रांचीःझारखंड में हुए 34वें राष्ट्रीय खेल (34th National Sports Scam) के आयोजन से जुड़े केस को टेकओवर की प्रक्रिया सीबीआई ने शुरू कर दी है. इस मामले की जांच सीबीआई पटना की टीम करेगी. इसको लेकर सीबीआई की टीम बुधवार को रांची पहुंची और खेल घोटाले से जुड़े साक्ष्य को जुटाने में लग गई हैं.

यह भी पढ़ेंः34वें राष्ट्रीय खेल घोटाला पर झारखंड हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, सीबीआई को दिए जांच के आदेश

झारखंड हाई कोर्ट ने खेल घोटाले की सीबीआई जांच का आदेश दिया था. सीबीआई मुख्यालय को कोर्ट की प्रति भेजी गई थी. इसके बाद सीबीआई मुख्यालय ने मामले में जांच की जिम्मेदारी सीबीआई पटना टीम को सौंपी हैं. सीबीआई पटना टीम इस मामले में दर्ज कांड संख्या 49/10 को टेकओवर करेगी. बुधवार को सीबीआई टीम ने एसीबी दफ्तर जाकर केस से जुड़े कागजातों की सत्यापित कॉपी ली है. अधिकारियों ने बताया कि एसीबी के पास केस से जुड़े काफी साक्ष्य और कागजात हैं, जिसे सीबीआई की टीम को प्राप्त करने में दो से तीन दिन का समय लगेगा.

साल 2010 में 34वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन किया गया. इसको लेकर खेलगांव कांप्लेक्स निर्माण के साथ साथ खेल सामग्रियों की खरीदारी की गई. इसमें बड़े पैमाने पर अनियमितता की गई, जिसकी जांच एसीबी कर रही थी. खेलगांव कांप्लेक्स के निर्माण में अनियमितता और प्राक्कलन राशि बढ़ाए जाने की जांच एसीबी ने नहीं की थी और नहीं राज्य की सरकार ने इस संबंध में जांच के आदेश दिए थे. सीबीआई की टीम पहली बार अब खेलगांव कांप्लेक्स निर्माण में हुए अनियमितता की जांच भी करेगी. बता दें कि विधानसभा की तीन सदस्यीय कमेटी ने निर्माण में अनियमितता की गड़बड़ी पकड़ी थी. लेकिन कमेटी की अनुसंशा पर मामले की जांच नहीं करायी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details