रांची:झारखंड में 20 हजार करोड़ से अधिक के चिटफंड घोटाले (Chit Fund Scam) की जांच में सीबीआई की टीम रेस हो गई है. सीबीआई ने इस मामले में ठगी के शिकार निवेशकों से जानकारी जुटाने के लिए विशेष कैंप लगाने का फैसला किया है. कैम्प में चिटफंड कंपनियों के द्वारा ठगी के शिकार पीड़ितों से जानकारी ली जाएगी. इसके लिए सीबीआई ने दो फोन नम्बर भी जारी किया है.
इसे भी पढे़ं:डीजेएन फाइनेंस की संपत्ति ईडी ने की जब्त, ऑनलाइन ट्रेनिंग के नाम पर ठगी मामले में पुलिस की कार्रवाई
हाई कोर्ट के आदेश पर चल रही जांच
झारखंड में चिटफंड घोटाला 20 हजार करोड़ से अधिक का है. सीबीआई ने झारखंड अगेंस्ट करप्शन की याचिका की सुनवाई के बाद हाई कोर्ट के आदेश के आलोक में मामला टेकओवर किया है. जिन चार कंपनियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. सभी का ब्रांच ऑफिस पाकुड़ में था. सीबीआई अधिकारियों के मुताबिक दो जिला जामताड़ा और पाकुड़ में निवेशकों से करोड़ों की ठगी हुई है. ऐसे में सीबीआई की टीम 2 से 7 सितंबर तक जामताड़ा थाना में कैंप करेगी. इस दौरान पीड़ित मातृभूमि कंपनी में निवेश से संबंधित प्रमाण सीबीआई को सौंप सकते हैं.
सीबीआई ने जारी किया फोन नंबर