रांची:धनबाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत की जांच कर रही सीबीआई की टीम लगातार दूसरे दिन रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार पहुंची. सीबीआई की टीम रंजय सिंह हत्याकांड मामले में जेल में बंद नंद कुमार उर्फ मामा से पूछताछ की. इससे पहले गुरुवार को भी सीबीआई की टीम ने लगभग तीन घंटे तक मामा से पूछताछ की थी.
ये भी पढ़ें- धनबाद जज मौत मामले की जांच रिपोर्ट से झारखंड हाई कोर्ट नाराज, CBI को लगाई फटकार
जज उत्तम आनंद की मौत के मामले में सीबीआई की टीम रेस है. धनबाद के बाद अब जज के मौत की गुत्थी को सुलझाने के लिए सीबीआई की टीम दो दिनों से रांची में कैम्प कर रही है. सीबीआई की टीम ने इस मामले में धनबाद के चर्चित रंजय सिंह हत्याकांड के आरोपी नंद कुमार उर्फ मामा से पूछताछ कर जांच की दिशा को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को लगभग दोपहर के 1 बजे सीबीआई की टीम बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार पहुंची और नंद कुमार उर्फ मामा से पूछताछ की.
जेल में तीन घंटे तक पूछताछ
धनबाद के सिंह मेंशन से जुड़े रंजय सिंह के हत्या मामले में रांची जेल में बंद नंद कुमार सिंह उर्फ मामा से सीबीआई की टीम ने गुरुवार को लंबी पूछताछ की है. इसके लिए सीबीआई ने धनबाद के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव की अदालत में आवेदन देकर रांची के होटवार जेल में बंद मामा से पूछताछ की अनुमति मांगी थी. अदालत ने सीबीआई को छह से आठ अक्टूबर के बीच पूछताछ की इजाजत दी थी. इसके बाद रांची के होटवार जेल में सीबीआई की टीम ने मामा से लगभग 3 घंटे तक पूछताछ की. जिसमें क्या निकलकर सामने आया अब तक साफ नहीं हो पाया है.
इसे भी पढे़ं: धनबाद जज मौत मामले की जांच रिपोर्ट से झारखंड हाई कोर्ट नाराज, CBI को लगाई फटकार