रांची: सीबीआई और एसीबी ने इंडियन ओवरसीज बैंक से चार करोड़ 98 लाख 43 हजार 698 रुपए के लोन घोटाले में एफआईआर दर्ज की है. सीबीआई ने लोन घोटाले में जमशेदपुर के मेसर्स बालाजी ट्रेडर्स और मेसर्स एचएस इंटरनेशनल के संचालक हरजीत सिंह को आरोपी बनाया है.
डीएसपी कौशल किशोर सिंह को जांच का जिम्मा
हरजीत के खिलाफ रांची के रेडियम रोड ब्रांच के चीफ रीजनल मैनेजर मोती लाल ने सीबीआई-एसीबी में 29 जुलाई को शिकायत की थी. सीबीआई एसपी एसएन खान के आदेश पर मामले के अनुसंधान की जिम्मेदारी डीएसपी कौशल किशोर सिंह को दी गई है.
लोन के लिए मार्गेज रखा जमीन का पेपर निकला फर्जी
सीबीआई के एफआईआर में जिक्र है कि जमशेदपुर के टेल्को निवासी हरजीत सिंह ने अपनी दोनों कंपनियों से आयरन, मिनरल और ट्रांसपोर्टिंग कारोबार के लिए 40 लाख का कैश क्रेडिट लोन लिया था. दोनों कंपनियों के लिए 15 जून 2011 और 6 सितंबर 2011 को लोन लिए गए थे. लोन के बदले 13 मार्च 2011 को जमीन के कागजात को मोर्गेज रखा गया था. लेकिन लोन एनपीए होने के बाद बैंक ने जांच कराई तो पता चला कि लोन संबंधी जमीन के कागजात फर्जी हैं. ऐसे में जीरो मूल्य की जमीन के बदले लोन की राशि की निकासी हो गई.